इन 3 राशियों का नीचभंग राजयोग कि वजह से पलट जाएगा भाग्य, बरसेगा धन, मिलेगी अपार सफलता!

Neech Bhang Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र कि बात करें प्रत्येक नवग्रहों के बारे में विशेष तौर पर विस्तार से बताया गया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि किस तरह से हर ग्रह एक निश्चित समय के अंतराल के बाद राशि बदलता है, जिससे योग – राज योग का निर्माण होता है। अभी यानि कि अगर वर्तमान कि बात करें तो ग्रहों के राजकुमार बुध मकर राशि में विराजमान हैँ और मार्च के महीने में अपनी नीच राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे कि नीचे भंग राजयोग बनेगा। नीच भंग राजयोग कई राशियाँ हैँ, जिनके लिए बहुत ही ज्यादा शुभ साबित होगा।

ज्योतिष के अनुसार मानें तो, बुध ग्रह दरअसल बुद्धि, शिक्षा, बिजनेस के कारक बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी हैँ। बुध कन्या राशि में उच्च तो मीन राशि में नीच के हो जाते हैँ। बुध ग्रह वहीं रेवती नक्षत्र और ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी हैँ। बुध कि खास बात ये भी है कि ये सूर्य समेत शुक्र के साथ अच्छी मित्रता रखते हैँ।

पहले तो ये समझ लें कि क्या होता है नीचभंग राजयोग:

• ज्योतिष के अनुसार मानें तो यदि किसी कि भी कुंडली में एक उच्च ग्रह के साथ एक नीचे ग्रह अगर रखा जाता है तो कुंडली में नीचे भंग राजयोग बनता है।

• यदि कोई भी ग्रह अपनी नीचे ग्रह में बैठा हुआ हो और उस राशि उस राशि का स्वामी लग्न भाव में हो तो भी कुंडली में नीचे भंग योग बनता है।

• यदि कोई ग्रह अपनी नीच राशि में हो और उस राशि में उच्च होने वाला ग्रह चन्द्रमा से केंद्र जगह में हो तो योग बनता है।

अब जानिए कि कौन सी ऐसी राशियाँ हैँ जिनके ऊपर प्रभाव देखने को मिलेगा:

कन्या राशि 

बुध गोचर और नीचभंग राजयोग के जितने भी जातक हैँ ये बहुत ही ज्यादा शुभ साबित होने वाला है। जिनकी शादी नहीं हुई उनकी शादी होने कि सम्भावना है, साथ ही वैवाहिक लोगों का जीवन सुखमय तरीकों से व्यतीत होगा। मान सम्मान में दो गुना वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा बिजनेस में प्रॉफिट होने कि पूर्ण रूप से सम्भावना है।

यह भी पढ़ें: गुप्त नवरात्रि के खत्म होने से पहले आज ही कर लें ये 3 काम, जीवन भर बरसेगी माता रानी कि कृपा, कष्ट हो जाएंगे कोषों दूर!

वृषभ राशि

बुध के गोचर समेत नीचभंग राजयोग जातकों के लिए किसी भी वरदान से ये कम साबित नहीं होगा। व्यापार में आगे बढ़ने के कई शुभ अवसर मिलेंगे। इसके अलावा कार्य क्षेत्र में प्रमोशन होने कि और सैलेरी बढ़ने कि भी पूरी सम्भावना है।

यह भी पढ़ें: जानें कब है जया एकादशी, व्रत और नियम कि ये हैँ अहम सावधानियां!

मिथुन राशि 

बुध के गोचर और नीचभंग राजयोग जातकों के लिए ये बहुत ही ज्यादा शुभ साबित होगा। बिजनेस और करियर दोनों में ही अपार सफलता कि प्राप्ति होगी। इसके अलावा निवेश करने का प्लान कर रहे हैँ तो अच्छी खासी इनकम जेनरेट कर सकते हैँ। प्रमोशन संग वेतनवृद्धि लाभ मिलने कि पूरी सम्भावना है।