Car की Clutch Plate खराब होने के पीछे की ये खास वजह, 99% लोग इस बात से हैं अनजान

 

Car Clutch Plate: भारत में आज के समय में लाखों की संख्या में कार सड़कों पर दौड़ते हैं. जिसमें कुछ लोग नई-नई कार खरीद कर सड़कों पर चल रहे हैं तो कुछ लोग लंबे समय से अपनी कारों पर बैठ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में एक्सपीरियंस ना होने की वजह से गाड़ी को ड्राइव करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं.

जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है सबसे पहले कार की क्लच प्लेट को खराब होने की समस्या सामने आती है और उसे ठीक करवाने के लिए मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ जाती है. आइए जानते हैं कि कार की कल्च प्लेट क्यों खराब होती है और इससे कैसे बचें?

जरूरत पड़ने पर दबाएं क्लच

गाड़ी को ड्राइव करते समय लोगों का एक पर ब्रेक और दूसरा क्लच पर होता है जब गाड़ी के गियर को शिफ्ट करना होता है या फिर ब्रेक लगाना होता है तो क्लच लेकर इन कामों को किया जाता है और गाड़ी को रेस देने के लिए ही क्लच बनाया गया है लेकिन आप कोशिश करें कि जब जरूरत पड़े तभी क्लच का इस्तेमाल करें.

गियर सॉफ्ट करते समय बरते सावधानी

गाड़ी के गियर को शिफ्ट करते समय हमेशा आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि गाड़ी स्टार्ट करने के बाद लोग तुरंत पहला दूसरा और तीसरा गियर लगाकर गाड़ी को चलाने लगते हैं यहां तक की कुछ लोग सीधे पांचवें गियर पर भी गाड़ी को शिफ्ट कर देते हैं जिसका सीधा असर गाड़ी के क्लच प्लेट पर बढ़ता है और क्लच प्लेट खराब हो जाता है.

कार की करें देखभाल

आज के समय में लोग गाड़ी खरीद तो लेते हैं लेकिन उसकी देखभाल सही तरीके से नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अगर गाड़ी में किसी तरह की छोटी कमी आती है और उसे लगातार ऐसे ही चलाते रहते हैं तो इसका सीधा असर गाड़ी के इंजन और क्लच प्लेट पर पड़ता है जिसका भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है.