TVS Jupiter Scooter: भारतीय मार्केट में स्कूटर और बाइक्स (scooter and bikes) काफी पसंद की जाती हैं जिनकी खरीदारी को लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. देश की सड़कों पर TVS Jupiter Scooter को बहुत ही पसंद किया जाता है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग में लगे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें.
TVS Jupiter Scooter के सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) को कौड़ियों की कीमत खरीदकर घर ला सकते हैं. स्कूटर की कीमत मात्र 23,000 रुपये निर्धारित की गई है, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें. स्कूटर का माइलेज भी एकदम शानदार है. सबसे खास बात की लुक और डिजाइन भी एकदम खास है. अगर खरीदारी करने का मौका हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे.
TVS Jupiter Scooter यहां से लाएं घर
भारतीय सड़कों पर गर्दा मचाने वाला TVS Jupiter Scooter के पुराने मॉडल (old model) को बिक्री के हिसाब से olx पर लिस्ट किया गया है. यह स्कूटर अभी तक 80 हजार किलोमीटर तक चला हुआ है. माइलेज की बात करें तो जबरदस्त है. ऑनर के मुताबिक, 50 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है. स्कूटर के वजन की बात करें तो लगभग एक कुंतल है. मॉडल भी साल 2015 है, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें.
olx से स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं तो एक मुश्त पूरी कीमत भरनी पड़ेगी. यहां किसी भी तरह के फाइनेंस प्लान का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि TVS Jupiter Scooter की खरीदारी करने का अवसर ना जाने दें.
शोरूम में कितनी कीमत?
TVS Jupiter Scooter की कीमत की बात करें तो लगभग 98000 रुपये तक निर्धारित है. मुंबई से खरीदने पर आपको इतनी ही कीमत भरनी पड़ेगी. bikewale वेबसाइट की मानें स्कूटर पर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. ग्राहक शोरूम जाकर ईएमआई प्लान पर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.
कंपनी की ओर से नए TVS Jupiter Scooter का माइलेज 53 किलोमीटर प्रति लीटर तक का दावा किया जा रहा है. ग्राहक इस स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं तो ईएमआई प्लान एक बढ़िया ऑफर है. बिल्कुल भी मौका हाथ से ना जाने दें.