Best Mileage Affordable Bikes: भारत में पिछले दो सालों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमत से लोग तंग आ चुके हैं. ऐसे में लोग अपने लिए एक ऐसी बाइक तलाश रहे हैं जो कम से कम तेल खपत में बेहतर से बेहतर माइलेज कवर कर सके, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं और अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली डेली यूज बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए ₹60000 से भी कम बजट में आने वाली टीवीएस मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी कंपनियों की 5 ऐसी शानदार बाइक्स ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप खरीदने का प्लान बना सकते हैं. आइए इनके कीमत और माइलेज समेत पूरी डिटेल्स देख लेते हैं.
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)
भारतीय बाइक बाजार में कम दामों में सबसे बेहतर माइलेज देने वाली 5 बाइक की लिस्ट में पहला नाम टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक का आता है. जिसे आप 50 हजार 600 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इसमें 109 सीसी का मजबूत पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे आप एक लीटर पेट्रोल में लगभग 95 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
हीरो एचएफ 100 (Hero Hf 100)
इस लिस्ट दूसरी बाइक हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ 100 (Hero Hf 100) का नाम है जो 100 cc सेगमेंट वाली बाइक है जिसे 97.2सीसी के BS6 इंजन के साथ जोड़ा गया है ये 8.02पीएम की पावर और 8.05एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा ये बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. इसे खरीदने के लिए आपको 56,900 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत खर्च करना होगा और इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि आप इसे 83 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला सकते हैं.
बजाज सीटी 110एक्स (Bajaj CT 110X)
सस्ती और कम बजट वाली बाइक की लिस्ट में अगला नाम बजाज मोटर्स की बजाज सीटी 110एक्स (Bajaj CT 110X) का है जिसे मार्केट में 59 हजार 100 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. इसमें 115.45सीसी का 4 स्ट्रोक BS6 इंजन मिलता है जो 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. जबकि आप प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 104 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं.
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero Hf Delux)
अगली बाइक भी हीरो मोटर्स की हीरो एचएफ डीलक्स (Hero Hf Delux) है जो मार्केट में 59 हजार 900 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती की कीमत के साथ उपलब्ध है. हालांकि, इसे खरीदते समय आपको रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस चार्ज अलग से देना होगा और इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि, इस बाइक को आप आसानी से 1 लीटर पेट्रोल में 83 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina)
बेहतर माइलेज के साथ कम बजट में आने वाली बाइक की लिस्ट में अगला और आखिरी नाम बजाज ऑटो की बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) का है जो 102 सीसी के पावरफुल सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है जो सड़कों पर 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है और इसे खरीदने के लिए आपको 52 हजार 900 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत तक खर्च करना होगा.