टोयोटा की कारों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड, फरवरी 2025 में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली: टोयोटा (Toyota) ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। फरवरी 2025 में कंपनी ने जबरदस्त बिक्री दर्ज की, जिसमें सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई। टोयोटा ने इस दौरान कुल 28,414 यूनिट्स की बिक्री की, जो फरवरी 2024 में 25,220 यूनिट्स थी। इसमें 26,414 यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में हुई, जबकि 2,000 यूनिट्स का निर्यात किया गया।

बिक्री में जबरदस्त उछाल

पिछला साल टोयोटा के लिए बेहद शानदार रहा। अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के बीच कंपनी ने कुल 3,06,105 यूनिट कारों की बिक्री की, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 2,36,332 यूनिट थी। यानी टोयोटा की सालाना बिक्री में 30% की वृद्धि हुई।

इन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड

टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, ग्लैंजा और फॉर्च्यूनर जैसी कारें ग्राहकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय बनी हुई हैं। भारी डिमांड को देखते हुए टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। वहीं, टैसर और ग्लैंजा जैसे कॉम्पैक्ट मॉडल्स की बिक्री भी अच्छी रही।

जल्द आएगा नया इलेक्ट्रिक मॉडल

टोयोटा इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में अर्बन क्रूजर BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल) पेश करने की योजना बना रही है। इससे भारतीय EV सेगमेंट में एक नया विकल्प जुड़ जाएगा।

टोयोटा की सफलता का राज

टोयोटा की सफलता के पीछे उसकी विश्वसनीयता, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती मेंटेनेंस का बड़ा हाथ है। खासतौर पर एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत बनी हुई है।