Toyota Hilux Black Edition: भारत में टोयोटा की ओर से अपनी हाइलक्स पिक अप ट्रक को ब्लैक एडिशन में लॉन्च कर दिया है. इस ब्लैक एडिशन में कंपनी ने कई सारे नए एडवांस्ड फीचर जुड़े हैं. जबकि इसकी पहली झलक भारत में हुए मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ही देखने को मिला था. लेकिन अब यह पिकअप ट्रक पूरी तरह से मार्केट में उतर चुका है अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो देखिए कि इसमें क्या कुछ नया देखने को मिल रहाहै.
Toyota Hilux Black Edition प्राइस
टोयोटा के इस हाइलक्स ब्लैक एडिशन पिकअप ट्रक (Toyota Hilux Black Edition) की कीमत की बात करें तो इसे 37.90 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और अच्छी बात है कि इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
Toyota Hilux Black Edition के फीचर्स
टोयोटा के इस जहाजी घोड़े में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहा है इसे नया लुक और बेहतर डिजाइन में कई बदलवा किया गया है. जबकि इसके इंजन में भी कोई बदलावा नहीं हुआ है. इसके अलावा इसके फीचर की बात करें तो फ्यूल लीड गार्निश, फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, फेंडर गार्निश इसके दरवाजे को पूरी तरह से ORVM कवर और ब्लैक आउट रूप दिया गया है.
मिलते हैं ये सब कुछ
इसके अलावा इस पिकअप ट्रक में 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, ट्रैक्शन क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक हैडलाइट्स के अलावा गाड़ी को पार्क करते समय रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. इतना ही नहीं इस पिकअप ट्रक में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कॉरप्ले, व्हील स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, ट्रैक्शन कंट्रोल और 8वें पावर सीट यानी ड्राइवर सीट को 8 तरह से एडजस्ट कर सकते हैं.
Toyota Hilux Black Edition इंजन
टोयोटा के इस नए ब्लैक एडिशन पिकअप ट्रक के इंजन में कुछ खास बदलाव नहीं दिया गया है. इसीलिए इसे 2.8 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर इंजन के साथ जोड़ा गया है जो 201 bhp की पावर और 500 न्यूटन मीटर का आउटपुट जनरेट करता है इसके अलावा इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. या पिक अप 4×4 सिस्टम के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है.