Online Challan Complaint Tips: सड़कों पर हमेशा बड़े वाहन या बाइक को चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो इसका हर्जाना आपको चालान के रूप में भरना होगा. लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि, लोग ट्रैफिक नियम का उल्लंघन नहीं करते हैं और उनके पास सभी तरह के कागजात मौजूद होते हैं.
इसके बावजूद भी लोगों का चालान कट जाता है. अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से घर बैठे ही आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और चालान भरने से बच सकते हैं.
फोन या मेल से करें शिकायत
जब कभी भी आपके साथ गलत तरीके से ट्रैफिक चालान कट जाए और आप उससे छुटकारा पाना चाहे तो ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर+91-120-4925505 पर कॉल या helpdesk-echallan@gov.in मेल कर सकते हैं.
ये भी है एक तरीका
अगर गलती से आपका ट्रैफिक चालान कट गया है तो उसके लिए आप सबसे पहले helpdesk-echallan@gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
* यहां आपको “कंप्लेंट” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
* जिसके बाद आपसे डिटेल मांगा जाएगा फोन नंबर, गाड़ी संख्या, चालान नंबर भर देना होगा.
* अब आपके सामने आ रही समस्या के सुझाव को सबमिट करना होगा इसके कुछ समय बाद यह कंप्लेंट रजिस्टर्ड कर ली जाएगी और आपको इस समस्या से राहत मिल जाएगा.