E-Challan Pay: देश भर में लगभग 35 करोड़ से अधिक दो पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं. ऐसे में कुछ लोगों को जल्दबाजी में कदम उठाना भारी पड़ जाता है तो कुछ लोग बिना हेलमेट और कुछ रेड लाइट क्रॉस कर जाते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें मोटा जुर्माना भर के चुकाना पड़ता है.
अगर आप भी इसी तरह की गलती कर बैठे हैं और आपका ट्रैफिक पुलिस ने मोटा चालान काट दिया है और आप कोर्ट जाने से बचना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बिना झंझट घर बैठे आसान तरीके से ऑनलाइन चालान भरने का तरीका बताने वाले हैं जिसे आप फॉलो करके आसानी से जुर्माना का भुगतान कर सकते हैं. आइए देखें.
घर बैठे ऐसे करें पेमेंट
* ऑनलाइन चालान भरने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप में परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट (parivahan.gov.in) को ओपन करना होगा.
* इसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विस सेलेक्ट करते हुए ई-चालान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने गेट चालान डिटेल्स ‘Get Challan Details’ के बटन को दबाएं.
* अब आप अपना गाड़ी नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और आप चाहे तो चालान नंबर डालकर ई चालान से जुड़ी पूरी डिटेल को देख सकते हैं.
* इसके बाद आपसे ई चालान के भुगतान की राशि को जमा करने के लिए पेमेंट मेथड पूछा जाएगा आप अपने सुविधा अनुसार डेविड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
* अब आप जैसे ही पेमेंट कर देंगे तो आपको भुगतान की गई राशि का एक जमा रसीद प्राप्त होगा जिसे आप अपने पास रख लें.
CCTV से कट रहा धड़ा धड़ चालान
दरअसल, अब सड़क चौराहे और नाको पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं जिसकी मदद से ट्रैफिक पुलिस लोगों द्वारा किए गए नियम उल्लंघन के हिसाब से ऑनलाइन चालान काट रही है. अगर आप भी इसी तरह की कोई गलती करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका भी चालान कट जाएगा. लेकिन आपको पता नहीं चलेगा जैसे ही आप अपना फोन ऑन करेंगे तो आपके पास किए गए नियम उल्लंघन के अनुसार जुर्माना भरने का मैसेज आ जाएगा.