TVS Apache RTR 160: भारतीय बाइक बाजार में टीवीएस मोटर्स की बाइकों को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में लोगों के लिए कंपनी की टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक काफी बेहतर साबित हो रही है. यह बाइक ब्लैक, ग्रे, रेड ,येलो, व्हाइट, मैट रेड और मैट ब्लू कलर ऑप्शंस और दो वेरिएंट्स अपाचे RTR 160 फ्रंट डिस्क और अपाचे RTR 160 रियर डिस्क में मौजूद है. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके फीचर्स समेत तमाम तरह की जानकारी आगे के स्लॉट में दी गई है. पढ़ें
TVS Apache RTR 160 प्राइस
भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की कीमत की बात करें तो ऑन रोड इसे आप 1.21 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 1.31 लाख रुपए तक की कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
TVS Apache RTR 160 इंजन
TVS Apache RTR 160 बाइक में 159.7 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया हुआ है जो 15.53 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और वेट मल्टी प्लेट क्लच भी जोड़ा गया है.
TVS Apache RTR 160 सस्पेंशन व ब्रेक्स
टीवीएस आरटीआर 160 डबल-क्रैडल सिंक्रो स्टिफ फ्रेम पर बेस्ड है. जिसके फ्रंट पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड पर मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स सस्पेंशन मिलता है और ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट पर पेटल डिस्क ब्रेक्स और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स जोड़ा गया है.
TVS Apache RTR 160 फीचर लिस्ट
इस स्पोर्ट्स बाइक की फीचर लिस्ट में एनालॉग टैकोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, सिंगल चैनल एबीएस, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टेललाइट, ओडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट, ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग व डिजिटल कंसोल, पास स्विच, क्लॉक, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप दिया गया है.