TVS Fiero 125 की नई लाजवाब बाइक लॉन्च होने को तैयार, बवाल लुक और नए सेगमेंट के साथ

TVS Fiero 125 : देखा जाए तो भारतीय बाजार में एक के बाद एक बाइक सभी कम्पनी लॉन्च करती जा रही है, इसी के बीच टीवीएस कंपनी भी अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका नाम TVS Fiero 125 है। यह बाइक में आपको 125 सीसी का बवाल इंजन टीवीएस कंपनी द्वारा दिया जाने वाला है जिसमें आपको कहीं बेहतरीन लुक और डिजाइन भी देखने को मिल सकता है। वही बात करी जाए तो इस गाड़ी की अभी के समय में टेस्टिंग की जा रही है। तो चलिए इसके बारे में और सभी जानकारी जानते है। 

TVS Fiero 125 फीचर 

इस टीवीएस की बाइक के फीचर सुविधा के बारे में बात की जाए तो इसे भारतीय बाजार में बेहतरीन डिस्क ब्रेक की सुविधा और आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट एलइडी तैल लाइट एंड सिंगल लैंप और डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिकोमीटर, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, शानदार सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, जैसे फीचर इसमें आपको मिल जाते है। वही इसमें आपको और भी कई सुविधा इसमें आपको मिलने वाली है। 

TVS Fiero 125 इंजन 

टीवीएस की तरफ से आने वाली बाइक के इंजन की बात करी जाए तो इसमें आपको 124 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन कंपनी द्वारा दिया जाने वाला है। व्हाई इस इंजन के साथ में या कोई तगड़ी पावर परफॉर्मेंस भी जनरेट करके देने में सक्षम होने वाली है। इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ में आप राइडिंग भी मस्त मस्त कर पाएंगे। 

TVS Fiero 125 प्राइस 

टीवीएस की तरफ से आने वाली इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो यह भारतीय बाजार में कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन के साथ में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक की कीमत 80 हजार रुपया से शुरू होने वाली है। 

TVS Fiero 125 लॉन्च 

इस बाइक के लॉन्च की बात की जाए तो इसको भारतीय बाजार में 2025 में लॉन्च किया जाने की उम्मीद कम्पनी द्वारा की जा रही है।