देश के पहली CNG स्कूटर में क्या होगा खास, जानें कितनी होगी कीमत

 

TVS Jupiter CNG: देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर की ओर से देश की पहली सीएनजी स्कूटर लॉन्च करने का फरमान जारी कर दिया गया है. कंपनी इस पर तेजी से कम कर रही है. कंपनी ने इसकी पहली झलक दिल्ली में हुए Auto Expo 2025 में देखने को मिली और इसे टीवीएस जूपिटर की तरह डिजाइन किया जा रहा है. आइए इसके कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं.

TVS Jupiter CNG के इंजन

कंपनी की ओर से मार्केट में लॉन्च की जा रही पहले सीएनजी स्कूटर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 5.3 किलो वाट की पावर और 9.4 न्यूटन मीटर का आउटपुट जनरेट करेगा इतना ही नहीं इसकी हाई स्पीड 80.5 किलोमीटर की होगी और इसे एक बार के टैंक फुल में 226 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा जबकि एक किलो सीएनजी में 84 किलोमीटर दूरी तय करेगी.

बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स

वहीं इस स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन इन्हीबिटर, बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, मैक्स मेटल बॉडी, फ्रंट में मोबाइल चार्ज, ज्यादा लेग स्पेस, आईटीआई टेक्नोलॉजी, ऑल इन वन लॉक और इन इंटेलिगो टेक्नोलॉजी जैसे फीचर देखने को मिलेंगे.

लॉन्चिंग डेट और कीमत

टीवीएस मोटर्स की टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मार्केट में ₹95,000 से लेकर ₹100000 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा. जबकि लॉन्चिंग डेट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन अनुमान है कि इसे मई में 2025 में लॉन्च कर दिया जाएगा.