TVS Jupiter CNG: आज के समय में पेट्रोल की कीमत लगभग ₹100 के आसपास है. जिसकी वजह से हर रोज 70 से 90 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले लोगों की जेब पर बोझ पढ़ रहा है और वो अपने लिए कम ईंधन खपत में अधिक माइलेज देने वाली बाइक या स्कूटर की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में अलग-अलग कंपनियों की ओर से कम बजट में कम ईंधन खपत के साथ अधिक माइलेज देने वाली स्कूटर और बाइक लॉन्च कर दिया गया है.
इसके अलावा इलेक्ट्रिक ऑप्शन भी लोगों के लिए मार्केट में मौजूद है. लेकिन अब देश की पहली सीएनजी स्कूटर के साथ टीवीएस मोटर लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है और इसी महीने मार्च में ही इस स्कूटर को लॉन्च भी किया जाएगा. आइए इसके कीमत फीचर्स और माइलेज के बारे में जानते हैं.
226Km के माइलेज के साथ
टीवीएस मोटर की टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर मार्केट में 125cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ जोड़ कर लाई जा रही है जो 7.1bhp का पावर और 9.4Nm का आउटपुट जनरेट करता है और 2-लीटर का पेट्रोल फ़्यूल-टैंक भी दिया गया है. इस सीएनजी स्कूटर के माइलेज को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस 1 किलो सीएनजी में लगभग 84 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा और पेट्रोल के साथ अगर चलते हैं तो इसे एक बार टैंक फुल होने के बाद 226 किलोमीटर तक चला सकेंगे. वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जारही है.
बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स
इसके अलावा इस सीएनजी स्कूटर को बेहतर तरीके से डिजाइन कर कई खास फीचर्स के साथ जोड़कर मार्केट में उतर जा रहा है. जिसमें बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी, डिजिटल सेमी स्पीडोमीटर, फ्रंट में मोबाइल चार्ज और ऑल इन वन लॉक सिस्टम, इंडिकेटर जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे.
TVS Jupiter CNG प्राइस
वहीं टीवीएस मोटर की टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर मार्केट में देश की पहली सीएनजी स्कूटर के रूप में लॉन्च होने जा रही है और इसकी कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस 90,000 रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 1 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लांच किया जा सकता है.