आ गई मार्केट में 71.94Km का माइलेज देने वाली TVS की ये धांसू बाइक, देखें कीमत समेत पूरी डिटेल्स

 

TVS Raider Review: भारतीय बाइक बाजार में अपनी स्पोर्टी लुक और बेहतर माइलेज को लेकर राइडर के बीच टीवीएस मोटर की कई बाइकों को पसंद किया जाता है. राइडर ही नहीं युवाओं में टीवीएस मोटर की अलग-अलग बाइक अपनी पकड़ को बनाए रखी है. उन्हीं में से टीवीएस रैडर एक है. यह बाइक तीन वेरिएंट सिंगल सीट, स्प्लिट सीट और एसएक्स के साथ मार्केट मौजूद है. अगर आप इसे खरीदा चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि यहां कीमत से लेकर इंजन, फीचर जैसी तमाम जानकारी दी गई है.

TVS Raider के इंजन व माइलेज

टीवीएस की इस बाइक में 124.8 सीसी एयर एंड ऑइल कूल्ड सिंगल सिलेंडर Si इंजन दिया गया है जो 11.3 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का मजबूत पावर जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और 10 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी इस बाइक में मिल जाती है, जबकि माइलेज के मामले में इसे 1 लीटर पेट्रोल में 71.94 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

सस्पेंशन व ब्रेक्स सिस्टम देखें

इस स्पोर्ट्स बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम और फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक के अलावा ड्रम ब्रेक्स (एबीएस के साथ) का ऑप्शन के तौर पर मिलता है, जबकि रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिया गया है.

फीचर लिस्ट भी शानदार

टीवीएस रैडर बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्बिएंट सेंसर, वॉइस असिस्ट, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, इंटेलीगो और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

TVS Raider Price

भारत में टीवीएस रैडर (TVS Raider) की कीमत को देखें तो इसे मार्केट 93,719 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 1.82 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत के साथ लॉन्च किया है. हालांकि, इस कीमत में रजिस्ट्रेशन और अन्य तरह के खर्च शामिल नहीं है.