Honda Livo से बेस्ट है TVS की ये धांसू फीचर्स वाली बाइक, कीमत भी है बेहद कम

TVS Star City Plus: भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की बेहतर माइलेज और कम बजट में आने वाली बाइक को लोग पसंद करते हैं, क्योंकि आज के समय में लोगों को कम से कम ईंधन का खपत में बेहतर माइलेज देने वाली बाइक की जरूरत है और लोग अपने जरूरत के हिसाब से ही बाइक को खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो टीवीएस मोटर की टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक को देख सकते हैं जो आपकी बजट में बिल्कुल फिट बैठ जाएगी.

इंजन

इस बाइक में ईटी -एफआई ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाली 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का यूज किया है जो 8.19 ps की पावर और 8.7 nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स और 10 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी दी गई है.

माइलेज

यह बाइक दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती है. इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि, इस बाइक को 83.09 किलोमीटर प्रति लीटर चलाया जा सकता है और 0 से 80 किमी/घंटे की रफ्तार महज 15.18 सेकंड में पकड़ लेती है.

ब्रेकिंग सिस्टम

इस कम्यूटर बाइक में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से फ्रंट पर 130mm का ड्रम ब्रेक और 240 mm का डिस्क ब्रेक्स का ऑप्शन के तौर पर दिया गया है, जबकि पिछले पहिए में 110 mm का ड्रम ब्रेक्स दिया गया है.

फीचर लिस्ट भी शानदार

वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो, इसमें यूएसबी मोबाइल चार्जर, एलईडी हेडलैंप, मल्टी फंक्शन कंसोल, स्पोर्टी ड्यूल टोन मफलर, प्रीमियम ड्यूल टोन सीट, ड्यूल टोन मिरर, 3डी प्रीमियम लोगो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि सेफ्टी के लिहाज से रोटो पेटल डिस्क ब्रेक के अलावा इसे इटीएफआई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया हैं.

TVS Star City Plus Price 

टीवीएस मोटर की टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) बाइक की कीमत पर नजर डालें तो इसमें मार्केट में 76,820 रुपये एक्स शोरूम से लेकर इसके टॉप मॉडल 79,970 रुपये एक्स-शोरूम तक तय किया गया है. वहीं इसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद होंडा लिए वह जैसी बेहतरीन बाईकों से देखा जा रहा है.