Upcoming Bike’s March: मार्केट में आ रही ये 3 धांसू बाइक्स, कीमत भी आपके बजट में होगी फिट

 

Upcoming Bike’s March: अगर आप इस महीने अपने लिए एक नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद कम की है, क्योंकि इसी महीने भारतीय बाइक बाजार में टीवीएस मोटर और रॉयल एनफील्ड जैसी बड़ी कंपनियों की तीन बाइक मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इसीलिए खरीदने से पहले आपको थोड़ा और इंतजार कर लेना चाहिए ताकि मार्केट में आने वाली नई बाइक्स को आप देख सके. आइए देख लेते हैं कौन कौन सी बाइक्स की हो रही एंट्री?

TVS Apache RTX 300

भारत की बाइक बाजार में मार्च के महीने में लॉन्च होने वाली बाइक की लिस्ट में टीवीएस मोटर की भी पहली क्लासिक लुक और एडवेंचर बाइक के रूप में TVS Apache RTX 300 का नाम सामने आ रहा है. कंपनी ने अपनी इस बाइक की पहली झलक 2025 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया गया है. वहीं इस अपकमिंग बाइक की कीमत फीचर्स और अन्य तरह की जानकारी ऑफीशियली तौर पर सजा नहीं किया गया है इसीलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगा. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे एक पावरफुल इंजन के साथ कई नए फीचर्स जोड़कर मार्केट में उतर जाएगा.

Royal Enfield Classic 650

भारत में युवाओं के बीच सबसे अधिक रॉयल एनफील्ड की बाइक का क्रेज रहता है इस स्क्रेच को बरकरार रखने के लिए कंपनी हर समय नए-नए वेरिएंट को नए-नए फीचर्स और बेहतर डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च करते हैं. इसी बीच कंपनी अपनी एक और क्लासिक लुक मजबूत इंजन पावर के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को इसी महीने मार्केट में लॉन्च करने जा रहे हैं. जिसमें 647.95cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखा जा सकेगा जो 47.6PS की पावर और 52.3Nm का दमदार परफॉर्मेंस देगा और इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम ब्लैक क्रोम जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेगा.

Hero Karizma XMR 250

हीरो मोटोकॉर्प इस महीने यानी मार्च 2025 में अपनी एक सपोर्ट बाइक Karizma XMR 250 के साथ धमाकेदार एंट्री करने जा रही है जिसकी कीमत लगभग ₹200000 तक होगी और इसका डिजाइन भी मार्केट में मौजूद करिज्मा XMR की तरह ही होगा लेकिन इसका इंजन पावर 250cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 30 PS की पावर और 25 Nm आउटपुट जनरेट करेगा. हीरो की यह अपकमिंग बाइक अपने लुक्स और डिजाइन को लेकर युवाओं के बीच काफी पसंद आने वाली है.