KTM 390 Enduro R 2025: केटीएम मोटर की तरफ से भारतीय बाजार के लिए एक नई जनरेशन एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। केटीएम वैश्विक स्तर पर जानी-मानी स्पोर्ट बाइक और एडवेंचर बाइक निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है। केटीएम की बाइक काफी ज्यादा एडवांस होने के साथ-साथ बेहतरीन पावर और तगड़ी फीचर्स के साथ आती है। और अब केटीएम भारतीय बाजार में 390 Enduro R को लॉन्च करने का तैयारी कर रही है, जो की 390 एडवेंचर की रेंज में शामिल होने वाली है। आगे केटीएम 390 एंडोरा आर के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
KTM 390 Enduro R Launch Date in India
केटीएम मोटर्स भारतीय बाजार में 390 एडवेंचर रेंज के अंदर केटीएम 390 Enduro R को मार्च 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है, हालांकि अभी तक अधिकारी तौर पर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, कि इस कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
वहीं इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीबन 3.30 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है।
इंजन
आगामी केटीएम एंडोरा आर को पावर देने का 399 सीसी लिक्विड कॉल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है, जो की 44.8 Bhp और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली है। यह इंजन विकल्प 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लीपर क्लच सुविधाओं के साथ पेश होगी। आपको बता दे यही इंजन विकल्प का प्रयोग आगामी 390 एडवेंचर की बाइक्स और केटीएम 390 में भी किया जाता है।
फीचर्स
सुविधाओं में 390 Enduro R में आपको फुली LCD लाइटिंग सेटअप के साथ 4.2 इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने वाली है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सहायता से आप अपने बाइक के स्क्रीन पर ही एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट और समय की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ म्यूजिक कंट्रोल और भी कई सारे बाइक कंट्रोलिंग फीचर्स देखने को मिलते हैं।
केटीएम 390 एंडोरा आर में आपको ABS On/Off स्विच के साथ ABS बंद करने के लिए खास बटन, बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए भी दिया गया है, जो की इसे अन्य बाइकों की तुलना में और अधिक एडवांस्ड बना देती है।