Vida V2 E Scooty: आज के समय में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है, क्योंकि लोग पेट्रोल की कीमत से परेशान हो चुके हैं और लोगों के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर ही एक ऐसा ऑप्शन है. जिसे कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी तक चलाया जा सकता है.
ऐसे में देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटी Vida V1 को मार्केट में लॉन्च किया था जिसके बाद अब इसका अपडेट वर्जन Vida V2 को मार्केट में 165 किमी रेंज के साथ लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर तीन वेरिएंट V2 लाइट, V2 Plus और V2 Pro के साथ मौजूद है. इसके अलावा कंपनी ने इसकी कीमत को आम लोगों की बजट को देखते हुए रखा है ताकि लोग इसे आसानी से खरीद सके.
165 km की रेंज
हीरो इलेक्ट्रिक की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर माइलेज देने के लिए कंपनी ने 2.2 किलोवाट की रिमूवेबल बैट्री के साथ जोड़ा है. जिसे सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. लेकिन इसके टॉप मॉडल में 3.5 किलो वाट की बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसे सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सड़कों पर दौड़ सकती है.
LED प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे खास फीचर्स
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इसमें 7 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, रिजनेरेटिव ब्रेकिंग हेडलैंप, 26 लीटर का बूट स्पेस, राइड, स्पोर्ट्स और कस्टम राइडिंग ड्राइविंग मोड्स जैसे खास फीचर जोड़े हैं.
5 साल की वारंटी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 साल और 50000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आप खरीद सकते हैं. जबकि इस मार्केट में 96,000 की शुरुआती कीमत से लेकर 1.35 लाख रुपए टॉप मॉडल के साथ लांच किया गया है. हालांकि, अलग-अलग वेरिएंट की कीमत तय की गई है.