सिंगल चार्ज में 250km की रेंज के साथ पेश होगी वॉल्क्सवग की पहली इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे डिजिटल और ऑटोमेटिक जैसे सारे फीचर

Volkswagen Electric Car : वॉक्सवैगन कम्पनी भी अपनी नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वॉक्सवैगन कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। यह एक अमेजिंग डिजाइन में कार होने वाली है जो कि बेहतरीन कार होने वाली है। वही बात करे तो यह सिंगल चार्ज 250km की रेंज यह आपको निकाल करके दे देती है। वही बात करे तो यह कार में आपको लग्जरी फीचर मिलने वाले हैं। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

Volkswagen Electric Car फीचर 

इस कार के फीचर सुविधा के बारे में बात करे तो इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन और न्यू फीचर मिलते हैं, जैसे कि एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में टच स्क्रीन इंफॉर्मेंटल सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, शानदार डिस्प्ले, कंफर्टेबल सीट जैसे फीचर इसमें आपको देखने को मिल जाते है। वही इसमें आगे की तरफ एलएसी और प्रोजेक्टर लाइटिंग देखने को मिलते हैं। 

Volkswagen Electric Car इंजन

वॉक्सवैगन की इस कार में आपको 79kwh से 81 kwh की बैटरी मिलने वाली है, वही इस कार के साथ में यह आपको 208 बीएचपी की पावर और 305 Nm की टॉर्क जनरेट करके देने में सक्षम है। वही यह भी एक पॉपुलर कार है। इसके अलावा यह कार आपको सिंगल चार्ज में 250km की रेंज भी निकाल करके दे देती है। वही यह आपको एक अच्छी खासी पावर भी जनरेट करके दे दी है। 

Volkswagen Electric Car प्राइस और लॉन्च

वॉक्सवैगन की इस कार के कीमत की बात करे तो इसको मार्केट में लगभग 40 से 45 लाख रुपया एक्स शोरूम कीमत में पेश किया जा सकता है, इसके अलावा इस कार को अभी के समय में ग्लोबल लेवल पे बाहर के देशों में पेश किया गया है, वही इसको भारत में लॉन्च करने की अभी के समय में कोई उम्मीद नहीं है, इसकी टेस्टिंग होने के बाद इक्सी 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

Volkswagen Electric Car डिजाइन 

इस कार के डिजाइन की बात करे तो इसको एकदम क्लासिक और बाहर की तरफ से एसयूवी वाला डिजाइन दिया गए हैं। वही इसको 3 कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, व्हाइट, गोल्डन और ब्लॉक।