Volvo XC60 के धांसू लुक ने किया सबका सिस्टम हैंग, जाने कितने की ये लग्जरी कार

Volvo XC60 : देखा जाए तो भारतीय बाजार में एक के बाद एक शानदार कार लॉन्च होती हैं, इन्हीं में से एक वोल्वो कंपनी की XC60 भी एक लग्जरी कार में बहुत ज़्यादा पॉपुलर कार है, जिसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी के सुविधा और फीचर देखने को मिल जाते है, वही बात करे तो इस कार में आपको पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। वही यह एक शानदार सेफ्टी और परफॉर्मेंस देने वाली कार है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

Volvo XC60 फीचर की जानकारी

वोल्वो की तरफ से आने वाली इस कार के फीचर सुविधा के बारे में जाने तो इस कार में आपको न्यू टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैस कि एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिडिल बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले,इसमें 15 स्पीकर ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लेवल 2 एड्स सिस्टम, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सभी लग्जरी फीचर इसमें मिलते है। वही इस कार में आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट और बेहतरीन प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिया जाता हैं।

Volvo XC60  

Volvo XC60 इंजन की डिटेल्स

इस कार के इंजन की तरफ देखे तो इसको बेहतरीन पावर देने के लिए इसमें 1969 सीसी का टर्बो पैट्रोल इंजन इसमें दिया जाता है और इसमें 48 किलोवाट की बैटरी भी दी जाती है। इस इंजन की बात करे तो यह 250 बीएचपी की पावर और 350 Nm ki टॉर्क पावर जनरेट करके दे देती है। वही बात करे तो 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा इसमें आपको दी जाती थी। वही इस इंजन के साथ इसकी टॉप स्पीड 180 kmph की कंपनी द्वारा बताई गई है। 

Volvo XC60 कीमत की जानकारी

इस कार के कीमत की बात करे तो इसमें आपको बहुत से वेरिएंट देखने को मिल जाते है। इस कार को मार्केट में सिर्फ 1 वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 69.90 लाख एक्स शोरूम कीमत है। इसमें आपको कई बेहतरीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। 

Volvo XC60 माइलेज

यह आपको माइलेज भी तगड़ा दे सकती है, यह कार एक स्पोर्ट्स कार होने के बावजूद आपको 12 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।