Why Cars Tires Rough: बाइक, स्कूटी या फिर छोटे छोटे या बड़े से बड़े वाहन बिना टायर के सड़कों पर नहीं दौड़ सकते हैं. ऐसे में क्या आपने कभी गाड़ियों के टायर पर गौर किया और देखा कि टायरों पर नालीदार या खुरदरे आकर क्यों देखने को मिलते हैं? क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है और कंपनियां आखिर ऐसा क्यों करती हैं और इसके पीछे की क्या वजह होती है? अगर ऐसा ना हो तो क्या होगा इन्हीं सब सवालों का जवाब आज हम इस आर्टिकल में जाने वाले हैं. आईए जानते हैं.
खुरदरे क्यों होते हैं टायर
दरअसल, जब हम गाड़ियों के अलग-अलग खूबियां और उसके माइलेज या उसके फीचर्स पर नजर डालते हैं तो उन्हें में से एक गाड़ियों के टायर पर भी लोग नजर डालते हैं. ऐसे में टायरों के ऊपर बने हुए नालीदार या फिर खुरदरे होने के पीछे एक खास वजह बताई जाती है जो है सड़क पर चलते समय गाड़ी और सड़क के बीच आकर्षण बना रहे ताकि वाहन चालक को वाहन चलाने में किसी तरह की कोई समस्या ना हो.
ये है खास वजह
दरअसल, इसे सरल भाषा में समझे तो इसका काम होता है कि गाड़ी और सड़क के बीच उत्पन्न होने वाले घर्षण बल को बढ़ाना साथ में सड़कों पर अचानक से ब्रेक लगाने के बाद गाड़ी में घिसाव ना आए. अगर इन टायरों में इस तरह के जाकर को ना बनाया जाए तो गाड़ियां सड़कों पर चल तो सकते हैं. लेकिन हादसे का शिकार हो जाएंगे और लोगों की जान तक जा सकती है.