HSRP Number Plat क्यों है जरूरी? इसे कैसे घर बैठे कर सकते हैं ऑर्डर, देखें पूरी डिटेल

HSRP Number Plat: भारत में सड़कों पर किसी भी तरह के वाहन चलाने के लिए अलग-अलग तरह के यातायात नियम बनाए गए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति बनाए गए सड़क यातायात नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ता है. इतना ही नहीं बाइक चलाने के लिए हेलमेट जरूरी है तो चार पहिया वाहन चलाने के लिए सीट बेल्ट लेकिन इसी के साथ अगर आपकी गाड़ी में (HSRP) हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगा हुआ है तो भी आपका चालान कट जाएगा. अगर आपके भी गाड़ी में यह नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है तो लिए आज जानते हैं कि इसे आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और जुर्माना से बच सकते हैं?

500 रुपए से 5 हजार का कट सकता है चालान

बता दें कि, पूरे भारत में सभी को अपनी-अपनी गाड़ियों पर इस नंबर प्लेट को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए भी नियम है. अगर आपकी गाड़ी 1 अप्रैल 2019 से पहले की रजिस्टर्ड है तो आप फटाफट से इस नंबर प्लेट को रजिस्टर्ड कर लें वरना ₹500 से लेकर ₹5000 तक का चालान कट सकता है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह जुर्माना है की राशि अलग-अलग राज्यों के अनुसार तय की जाती है.

घर बैठे ऐसे मंगवाएं HSRP Number Plat

* अगर आप घर बैठे ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नंबर मंगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाना होगा.

* इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगी जिसमें एक “हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट” और दूसरा “स्टीकर” ऑर्डर करने का लेकिन आपको HSRP वाले ऑप्शन पर क्लिक करनाहोगा.

* अब आपको अपना राज्य सेलेक्ट करते हुए गाड़ी की संख्या या फिर इंजन नंबर को भरना होगा इतना करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरते हुए “क्लियर हेयर” के बटन को क्लिक करना होगा.

* इसके बाद आपको दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन के हिसाब से तय किए गए अलग-अलग शुल्क को जमा करना होगा इतना करने के बाद आपका नंबर प्लेट आर्डर हो जाएगा और आपको एक रसीद प्राप्त हो जाएगी.

* प्रोसेस पूरा होने के बाद कुछ ही दिनों में आपके नजदीकी शोरूम या फिर आपके घर पर रजिस्टर्ड किया हुआ नंबर प्लेट मिल जाएगा.