First Flying Car: दुनिया घर में लंबे समय से हवा में उड़ने वाली कार को लेकर चर्चा चल रहा है. ऐसे में अमेरिका की ओर से 2015 में शुरू की गई फ्लाइंग कार कंपनी की ओर से अब पहले उड़ने वाली कार की सफल टेस्टिंग पूरी कर ली गई है. इस फ्लाइंग कार को देखने के बाद लोगों की फैंटसी बन चुकी है कि एक बार जरूर इसमें बैठे. लेकिन अब इस फ्लाइंग कार में बैठने का सपना कंपनी जल्द ही पूरा करने जा रही है आईए जानते हैं कि इस कब लॉन्च किया जा रहा है और कितनी कीमत है?
अमेरिकी कंपनी ने बना डाली कार
बता दें कि, अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित सस्टेनेबल मोबिलिटी कंपनी एलेफ़ एयरोनॉटिक्स कंपनी ने अपनी पहली और दुनिया की पहली उड़ने वाली कार को तैयार किया है. जिसकी टेस्टिंग भी पूरी कर ली है. इस कंपनी की शुरुआत 2015 में की गई थी और आज कंपनी इस कार को पूरी तरह से तैयार कर लिया है.
इतनी है कीमत
दरअसल, इस फ्लाइंग कार का काम 2015 से चालू है और इसकी टेस्टिंग के बाद से अभी तक लगभग 3 हजार से अधिक प्री बुकिंग भी कर ली गई है. रही बात कीमत की तो पहला प्रोडक्शन मॉडल $300,000 की कीमत के साथ आने की संभावना है.