Yamaha Aerox: भारतीय बाइक बाजार में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर्स ही नहीं बल्कि यामाहा जैसी कंपनियों की स्कूटर भी अपने फिचर, माइलेज और शानदार डिजाइन को लेकर पसंद की जाती है. ऐसी ही यामाहा की एक स्कूटर यामाहा एयरोक्स 155 जो मार्केट में 1.48 लाख रुपए की कीमत के साथ मौजूद है. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इससे जुड़ी अधिक जानकारी यहां दी गई है.
पावरफुल इंजन
यामाहा की इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन को देखें तो इसमें 150 सीसी लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक SOHC 4 वाल्व इंजन का यूज किया है जो 15 पीस की पावर और 13.9 nm का मजबूत पावर देता है. इसके अलावा इसमें समान रखने के लिए 24.5 लीटर का अंदरसीट स्टोरेज भी दिया गया है जहां आप अपनी जरूरत का समान सुरक्षित रख सकते हैं. वहीं इसके माइलेज को लेकर दावा है कि, इसे प्रति लीटर पेट्रोल में आसानी से 49 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं.
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे धांसू हैं फीचर्स
यामाहा एयरोक्स 155 के फीचर के लिहाज से इसमें चालक के बेहतर विजिबिलिटी के लिए एलईडी टेल लाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, एलईडी हेडलाइट दिया है. जबकि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर सॉकेट के साथ फ्रंट पॉकेट के साथ ही 14 इंच अलॉय व्हील और स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर जोड़े हैं.
ब्रेकिंग सिस्टम भी जबरदस्त
वहीं यामाहा की यामाहा एयरोक्स 155 स्कूटर में मिलने वाले ब्रेकिंग सिस्टम को देखें तो कंपनी ने बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और लोगों के बेहतर एक्सपीरियंस को बनाए रखने के लिए फ्रंट पर ABS के साथ डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड में ड्रम ब्रेक लैस किया है.