Used Scooty News: भारतीय बाइक बाजार में हर रोज हजारों की संख्या में लोग अपने लिए नई स्कूटर बाइक खरीद रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका बजट नई बाइक या स्कूटर खरीदने मैं नहीं फीड बैठ पा रहा है और वह अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है, क्योंकि बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में केवल ₹25000 की कीमत के साथ 66 कमी रेंज देने वाली एक धांसू स्कूटर ऑफर की जा रही है जिससे आप देख सकते हैं. अधिक जानकारी आगे देखें.
महज ₹25 हजार में खरीदें
दरअसल, हम जिस सेकंड हैंड स्कूटर की बात कर रहे हैं वह यामाहा की 2015 यामाहा फ़सिनो डार्कनाइट एडिशन (Yamaha Fascino darknight Edition) स्कूटर है. बाइक देखो की वेबसाइट पर ₹25000 की कीमत के साथ दिल्ली लोकेशन पर लिस्ट किया गया है यह स्कूटर अभी तक केवल 13,000 किलोमीटर दूर तक चली है और सेकंड ओनरशिप स्कूटर है.
66km का है रेंज
इस स्कूटर को 113 सीसी के मजबूत इंजन के साथ जोड़ा गया है जो 7.2 पीस की पावर और 8.01 nm का आउटपुट जनरेट करता है. इतना ही नहीं इस बाइक की कुल वजन क्षमता 103 किलोग्राम की है और इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके माइलेज को लेकर दावा किया गया है कि इस 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 66 किलोमीटर तक चला सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए बाइक देखो की वेबसाइट को बिजीट कर सकते हैं.