क्यों खर्च करना 1.03 लाख रुपए जब 10 हजार में मिल आपकी हो जायेगी TVS Jupiter 125, माइलेज भी बेहतर

 

TVS Jupiter 125: भारत में एक तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर कभी क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग अब खरीदना पसंद कर रहे हैं और मार्केट में लंबे समय से पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर ही पसंद की जा रही थी. जिसमें होंडा एक्टिवा टीवीएस जूपिटर शामिल थे और ऐसे में टीवीएस मोटर की टीवीएस जूपिटर को लोगों ने काफी पसंद किया जिसे देखते हुए कंपनी ने इसे इसके अपडेट वर्जन टीवीएस जूपिटर 125 के रूप में लॉन्च किया है जो तीन वेरिएंट डिस्क, ड्रम और ड्रम अलॉय के साथ आता है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि अभी इसे केवल आप ₹10000 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं. यहां देखें ऑफर

124.8cc का पावरफुल इंजन

टीवीएस मोटर की टीवीएस जूपिटर 125 स्कूटर में कंपनी ने 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन जोड़ा है जो 8.15पीएस की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इस सीबीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है इतना ही नहीं इसके फ्रंट पर 2 लीटर का ग्लवबॉक्स भी मिलता है.

फीचर भी बेहतरीन

इसके अलावा इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर की बात करें तो कंपनी ने ईटीएफई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इसे और बेहतर बनाता है. इतना ही नहीं इसमें सिग्नेचर एलइडी लाइट, टीवीएस इंटेलिगो टेक्नोलॉजी, बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल्स, इंटेलिजेंट माइलेज इंडिकेटर, फ्रंट मोबाइल चार्ज, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, प्रीमियम डुएल कलर इंटीरियर पैनल के अलावा मेटल मैक्स डीबीटी के साथ-साथ डिस्क ब्रेक और टेल लैंप जैसे फीचर दिए हैं.

क्या है फाइनेंस प्लान?

वहीं टीवीएस जूपिटर 125 स्कूटर को मार्केट में आम लोगों की बजट को देखते हुए 1 लाख 3,920 ऑन रोड कीमत के साथ लांच किया गया है लेकिन अभी बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर के अनुसार अगर आप इसे ₹10000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो इसे 3 साल यानी 36 महीने के लिए 3017 रुपए की मंथली एमी पर घर ला सकते हैं.