Bank Holiday: फरवरी का महीना अब आखिरी पड़ाव पर चल रहा है, जिसका एक दिन बचा है. मार्च का महीना शुरू होने जा रहा है, जो बैंकों की छुट्टी (bank holiday) के लिहाज से काफी अहम साबित होगा. मार्च के महीने में 8 दिन बैंकों की छुट्टी (bank holiday) रहने वाली है. इसलिए अगर बैंक का कोई काम अटका पड़ा है तो समय रहते उसे भुगता लें. कभी पता चले कि आप बैंक गए और वहां ताला लगा मिले.
कई बार जानकारी के अभाव में साप्ताहिक छुट्टी से अलग लोग बैंक चले जाते हैं, जहां ताला लगा होने की स्थिति में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मार्च में 8 दिन कब-कब बैंकों में ताला लटका मिलेगा, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं, जहां आपका सब कंफ्यूजन आराम से खत्म हो जाएगा. नीचे छुट्टियों की डिटेल जान सकते हैं.
जानिए मार्च में किस तारीख को बैंकों का रहेगा अवकाश?
क्या आपको पता है कि मार्च के महीने में किस दिन बैंकों (bank holiday) का अवकाश रहने वाला है, जिसे नीचे डिटेल में जान सकते हैं. 7 मार्च को चपचर कुट के उपलक्ष्य पर मिजोरम में बैंकों का अवकाश (bank holiday) रहेगा. यह त्योहार बसंत के स्वागत में मनाया जाता है. इस दिन, राज्य में सार्वजनिक अवकाश (bank holiday) रहेगा. इसके साथ ही 13 मार्च को होलिका दहन के चलते यूपी, उत्तराखंड, झारकंड और केरल में अवकाश रहेगा.
तिरुवनंतपुरम के अट्टुकल भगवती मंदिर में मनाया जाता है. 14 मार्च को धुलेटी के चलते कई राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा. गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा. इसके अलावा 15 मार्च को होली उत्सव के चलते होली उत्सव के उपलक्ष्य में, त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंकों का अवकाश रहेगा.
इन तारीखों को भी रहेगा अवकाश
22 मार्च को बिहार दिवस के चलते राज्य में बैंकों का अवकाश (bank holiday) रहेगा. 27 मार्च को शब-ए-कद्र के चलते जम्मू-कश्मीर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. मुस्लिम परंपरा के अनुसार, इस दिन ही पैगंबर मुहम्मद पर कुरान पहली बार प्रकट हुआ था. 28 मार्च को जुमात-उल-विदा के चलते ई-उल-फितर से पहले रमजाने के महीने में आखिरी जुमा जुमात उल विदा के चलते कई जगह बैंकों का अवकाश रहेगा. वहीं, 31 मार्च को ईद-उल-फितर के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.