Namkeen Making Business Idea: बिजनेस आइडिया की कड़ी में आज हम आपके लिए नमकीन बनाने के बिजनेस की जानकारी लेकर आए हैं। नमकीन एक ऐसा स्नेक्स होता है ।जो हम सुबह से लेकर शाम तक कभी भी खा लेते हैं। सुबह चाय के साथ खाना हो, नाश्ते में खाना हो, दोपहर के लंच में नमकीन या शाम के समय नमकीन, भारत में यह खाने-पीने का ऐसा आइटम है जिसे छोटे से लेकर बड़ा तक बहुत ही पसंद करते हैं।
यही कारण है कि भारत में नमकीन का धंधा कभी मंदा नहीं होगा और इसी करने वाला बंदा लाखों रुपए कमाएगा। ऐसे में आप भी इस बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं और मोटा पैसा बना सकते हैं।
नमकीन का बिजनेस कैसे शुरू करें
नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नमकीन बनाना जरूरी है, जितने अलग-अलग प्रकार के नमकीन आप बना सकते हैं जितनी टेस्टी नमकीन आप बन पाएंगे उतना ही अच्छा आपका नमकीन का बिजनेस चलेगा। आप चाहे तो एक ब्रांड शुरू कर सकते हैं और नमकीन मार्केट में अच्छी जगह बना सकते हैं। पूरी प्लानिंग के साथ ही इस बिजनेस को शुरू करें। गांव और शहर दोनों जगह इस बिजनेस में अच्छा स्कोप है।
रॉ मैटेरियल
नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ रो मटेरियल खरीदना होगा जैसे आटा, बेसन, मूंगफली, काजू, अखरोट, अलग-अलग प्रकार के तेल, मसाले, नमक अलग-अलग प्रकार की दाल, अखरोट किशमिश आदि।
मशीनरी
नमकीन बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आप बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो कुछ मशीनों की आपको आवश्यकता होगी जैसे फ्रायर मशीन, मिक्सर मशीन, कटर मशीन, पैकिंग मशीन प्रिंटिंग मशीन आदि।
नमकीन के प्रकार
नमकीन बिजनेस में आप चाहे तो से (Types of Namkeen) भुजिया, आलू भुजिया, चटकारे वाले नमकीन, सिंपल भुजिया, नमकीन, मसाले वाली मूंगफली, बेसन वाली मूंगफली, मोटी भुजिया बारीक भुजिया मिक्सचर नमकीन आदि तैयार कर सकते हैं।
कमाई
नमकीन बिजनेस में छोटे लेवल पर शुरू करके ₹50000 का खर्चा आपको करना होगा। जो नमकीन 1 किलो बनाने में आपको ₹50 का खर्चा लगता है, बाजार में उसकी कीमत ₹200 से भी ज्यादा होती है। ऐसे में आपकी कमाई बहुत अच्छी होती है।