DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (central employee and pensioners) की किस्मत चमकने जा रही है, क्योंकि सरकार होली से पहले डीए में तगड़ा इजाफा (da hike) कर सकती है. केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार (modi government) मार्च के प्रथम सप्ताह में डीए बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है.
इससे कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी. बढ़े हुए डीए की दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी. हालांकि, अभी सरकार ने डीए बढ़ाने (da hike) की तारीख पर तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन समाचारों में इस तरह का दावा किया जा रहा है. इससे सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी, नीचे कैलकुलेशन से सब असमंजस दूर कर सकते हैं.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
केंद्र सरकार डीए में 3 फीसदी तक इजाफा (da hike) किया जाएगा, जिसके बाद यह बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा. वर्तमान में कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए (da) का लाभ मिल रहा है. सैलरी की बात करें तो चीते की तरह छलांग लगाती नजर आएगी. अगर कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है तो 3 फीसदी डीए के हिसाब से 9,000 रुपये महीना का इजाफा देखने को मिलेगा.
इस हिसाब से एक साल का कैलकुलेशन करें तो 10,800 रुपये ज्यादा मिलेंगे. यह राशि किसी तोहफे की तरह होगी. वैसे भी सरकार एक साल में दो बार डीए बढ़ाने का फैसला लेती है. इसकी दर 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावी मानी जाती है.
8वां वेतन आयोग कब होगा लागू?
केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के मन में 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के लागू होने को लेकर पशोपेश की स्थिति बनी हुई है. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि सरकार इसे कब लागू करेगी. वैसे 7वें वेतन आयोग के दस साल 31 दिसंबर 2025 को पूरे हो रहे हैं. इस हिसाब से तो 1 जनवरी 2026 को लागू किया जा सकता है.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को बाद के लिए भी टाला जा सकता है. केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी तो दे दी है, लेकिन अभी 8वें वेतन आयोग को गठित नहीं किया गया है. अभी समीक्षा के लिए कमेटी का भी गठन नहीं किया गया है.