DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों की होली से पहले लगेगी लॉटरी, सैलरी में होगी रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी!

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को प्रत्येक छमाही में डीए बढ़ने का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से रहता है. साल 2025 की पहली छमाही चल रही है, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (central employee and pensionsers) सरकार के ऐलान की तरफ देख रहे हैं. माना जा रहा कि मोदी सरकार (modi government) होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को गुड न्यूज दे सकती है. सरकार केंद्रीय केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी तक का इजाफा किया जा सकता है.

इससे सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा, जो बड़ी सौगात होगा. इसके बाद कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होनी तय है. करीब एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. चर्चा है किहोली से पहले कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें डीए बढ़ोतरी की घोषणा होगी. हालांकि, सरकार ने आधिकारिक रूप से अभी डीए बढ़ोतरी की तारीख पर कुछ नहीं कहा है.

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए होगा कितना फीसदी?

क्या आपको पता है कि केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के डीए में 3 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. इसके बाद डीए बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा, जिससे सैलरी में तगड़ा इजाफा होगा. सरकार ने आखिरी बार अक्तूबर 2024 में डीए 3 प्रतिशत बढ़ाया था. इसके बाद से केंद्रीय कर्मचारियों को अगली सौगात मिलने का इंतजार है. होली से पहले सरकार कर्मचारियों को गिफ्ट दे सकती है.

किसी कर्मचारी की सैलरी 40,000 रुपये तो 3 फीसदी डीए के हिसाब से 1200 रुपये की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. इस हिसाब से हर साल सैलरी में 14,400 रुपये का इजाफा होगा. यह सैलरी महंगाई में अंधे की लाठी का काम करेगी.

कब लागू होंगी दरें?

सरकार जो डीए में 3 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है, उसकी दरें 1 जनवरी 2025 से लागू की जा सकती हैं. इससे पहले जो डीए बढ़ाया गया था, उसे 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया था. वैसे भी मोदी सरकार सालाना डीए में 2 बार इजाफा करती है. डीए को 1 जनवरी और एक जुलाई से प्रभावी माना जाता है.

इसके अलावा सरकार 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) का भी जल्द गठन कर सकती है. माना जा रहा है कि सरकार 1 अगले साल के शुरुआती दिनों में ही 8वें वेतन आयोग को लागू कर सकती है.