EPFO News: पीएफ कर्मचारियों की टेंशन खत्म, अब UPI के जरिये निकाल सकेंगे फंड! जानें अपडेट

EPFO Update: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) के सदस्य हैं तो फिर अब सरकार की ओर से एक नहीं सुविधा का ऐलान होने जा रहा है. सरकार (government) की तरफ से एक ऐसी प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिससे पीएफ (pf) का पैसा निकालने की झंझट ही खत्म हो जाएगी. अब UPI के माध्यम से भी पीएफ कर्मचारी अपना फंड का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

नई प्रक्रिया के पीएफ (pf) निकासी का काम भी तेजी से होगा और तरीका भी बहुत आसान हो जाएगा. इस नई सुविधा के तहत, EPFO मेंबर्स डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए पैसों की निकासी कर सकेंगे. इसमें Google Pay, PhonePe और Paytm पीएफ खाते से पैसा निकालने का काम कर सकेंगे.

UPI के जरिए निकाल सकेंगे फंड

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित हुई खबर की मानें तो सरकार नई सविधा का संचालन आगामी तीन महीने में लागू कर सकती है. इसके अंतर्गत EPFO और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया मिलकर एक शानदार सिस्टम बना रहे हैं जिससे पीएफ (pf) निकासी का प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगा.

यह सुविधा इतनी खास होगी कि आपातकालीन में जरूरतमंद कर्मचारियों को तुरंत पैसा निकालने में बहुत आसानी होगी. कर्मचारियों को इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. पीएफ कर्मचारियों को नए सिस्टम से बैंक जाने की टेंशन खत्म हो जाएगी. आप जरूरत पड़ने पर किसी भी समय अपना फंड का पैसा निकालने का काम कर सकते हैं. इससे पीएफ कर्मचारियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

ATM से भी निकाल सकेंगे PF की राशि

क्या आपको पता है कि सरकार UPI के अलावा भी एटीएम से पैसों की निकासी की भी सुविधा दे सकती है. EPFO 3.0 ऐप के जरिए पीएफ अकाउंट से एटीएम से पैसे निकालने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. कर्मचारियों को एटीएम से फंड निकालने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. सिंपल तरीके से फंड की राशि मिल जाएगी. इससे कर्मचारियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. कर्मचारियों के लिए यह बड़ी सौगात की तरह भी माना जा रहा है.