EPFO Update: सरकार की ओर से पीएफ कर्मचारियों (PF EMPLOYEE) के लिए नए-नए अपडेट जारी किए जाते रहते हैं. अब EPFO ने एक ऐसा नियम बना दिया है जिससे पीएफ कर्मचारियों (PF EMPLOYEE) को अपनी प्रोफाइल अपडेट करने में दिक्कत नहीं होगी. नए संशोधन के अनुसार EPF सदस्य बिना किसी कागजात के अफलोड किए अपने आधार कार्ड से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को पर्सनल डिटेल के साथ अपडेट करने का काम कर सकते हैं.
अगर आप UAN को आधार के साथ लिंक करने का काम किया गया है तो ईपीएफ (EPF) सदस्य बिना किसी कागजात के अपना नाम, जन्म तिथि, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, राष्ट्रीयता, पिता या माता का नाम, मैरिटल स्टेटस आदि को पने आप प्रोफाइल में अपडेट कर सकते हैं. इससे पहले, पीएफ सदस्यों को अपना प्रोफाइल अपडेट करने के लिए अपने नियोक्ता से मंजूरी लेनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस सहूलियत का लाभ 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स ले सकेंगे.
जानिए किन लोगों को अभी भी लेना होगा अप्रूवल?
EPFO के नए नियमं के बाद सभी कर्मचारी अपनी डिटेल एक्टिवेट नहीं कर सकेंगे. ईपीएफओ (EPFO) के बयान की मानें तो वित्तीय साल 2024-25 में नियोक्ताओं के माध्यम से सुधार के लिए ईपीएफओ (EPFO) को मिले कुल 8 लाख रिक्वेस्ट में से करीब 45 फीसदी परिवर्तन को नियोक्ता के सत्यापन या ईपीएफओ में अप्रूवल के बिना सदस्य की ओर से खुद ही अपडेट करने का काम किया जा सकता है. अगर UAN 1 अक्टूबर 2017 से पहले जारी किया गया था तो प्रोफाइल में किसी भी अपडेट के लिए नियोक्ता की इजाजत की जरूरत होगी.
यह काम कराना होगा जरूरी
पीएफ सदस्यों (PF MEMBER) को किसी भी निकासी अपडेट के विए आधार को पैन कार्ड और अपने ईपीएफ खाते से लिंक कराना जरूरी होगा अगर यह काम नहीं कराया तो फिर जरूरी अपडेट से वंचित ह जाएंगे. EPFO डिटेल और आधार के बीच कोई भी गलती मंजूरी में देरी करने का काम कर सकता है. ऐसी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए नियोक्ता और ईपीएफओ के अप्रूवल समय के आधार पर प्रक्रिया में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है.
जानिए UAN क्या है?
जानकारी के लिए बता दें कि UAN एक 12अंकों की संख्या है. यह पीएफ अकाउंट मॉनिटर करने में सहायता प्रदान करा है. इसे साथ ही पीएफ अकाउंट में बैलेंस चेक करने से लेकर किसी भी तरह के अन्य बदलाव के लिए UAN की जरूरीत नहीं होती है.