EPFO Update: आपकी फैमिली में किसी सदस्य का पीएफ कटता है तो फिर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. अगर पीएफ कर्मचारियों (employee) ने जरूरी काम तय तारीख तक नहीं कराया तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ईपीएफओ (epfo) ने पीएफ कर्मचारियों (pf employee) को एक गुड न्यूज दी है. ईएलआई (eli) योजना के अंतर्गत फायदा लेने के लिए यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खाताधारकों के साथ आधार सीडिंग की समय सीमा एक बार फिर बढ़ाने का फैसला लिया है.
कर्मचारी आराम से अब यह काम 15 मार्च 2025 तक यह काम आसानी से पूरा कर सकते हैं, जिससे कर्मचारियों को बड़ी सहूलियत देखने को मिलेगी. कर्मचारियों अब बंपर सौगात मिलेगी, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है.
जानिए क्या ईएलआई स्कीम?
केंद्र सरकार (central employee) ने साल 2024-25 के बजट में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन योजना की घोषणा कर सबका दिल जीत लिया है. आगामी दो वर्ष में 20 मिलियन नौकरियों का सृजन करने का टार्गेट रखा है. इस योजना अंतर्गत नकद फायदा हासिल करने के लिए कर्मचारियों को यूएएन एक्टिव करना और इसे बैंक अकाउंट से आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही जरूरी है.
ELI स्कीम में 3 तरह की योजनाएं शामिल की गई हैं. A, B और C है. तीनों ही योजनाओं का मकसद एंप्लायमेंट जनरेशन को बढ़ावा देना और नए कर्मचारियों को आर्थिक मदद भी देना है. 2 लाख करोड़ रुपये के खर्च के साथ 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और दूसरे मौके पैदा करने का लक्ष्य रख गया है. ईएलआई स्कीम का लक्ष्य दो वर्ष में 2 करोड़ से आधिक रोजगार पैदा करना है. इसके साथ ही ईपीएफओ के प्रत्येक सब्सक्राइबर के पास आधार से जुड़ होना जरूरी बताया गया है.
UAN नंबर एक्टिवेट करने का तरीका
इसके साथ ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा.
इसके साथ ही सर्विसेंज सेक्शन में For Employees पर क्लिक करना पड़ेगा.
फिर सर्विसेज कॉलम में दूसरे स्थान पर नजर आ रहे Member UAN Online Service OCS OTCP पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर Activate UAN पर क्लिक करना पड़ेगा.
इसके बाद अब 12 डिजिट वाला UAN और आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरना चाहिए.
इसके बाद नीचे दिए गए डिक्लेयरेशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी.
फिर Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करना पड़ेगा.
फिर आपको ओटीपी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा.
फिर आपका UAN एक्टिवेट हो गया है.