सरकार ने किसानों, बुजुर्गों और विधवाओं को दी बड़ी सौगात, पेंशन राशि में किया बड़ा इजाफा

नई दिल्लीः राजस्थान सरकार (rajasthan government) ने अपने बजट में बुजुर्गों, विधवाओं, एकल नारियों, लघु सीमांत किसान और दिव्यांगोंकी बल्ले-बल्ले कर सबका दिल जीत लिया. सरकार ने मिलने वाली पेंशन (pension) की राशि भी बढ़ाने के लिए बजट का प्रावधान कर दिल जीत लिया है. राजस्थान सरकार (rajasthan government) ने इन सभी की पेंशन राशि में बंपर बढ़ोतरी कर दी है.

सरकार ने सभी लोगों की पेंशन राशि बढ़ाकर अब 1250 रुपये मंथली (monthly pension) कर दी है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सदन में बजट पेश करते हुए यह ऐलान किया है. बजट वित्तीय साल की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा. राजस्थान सरकार (rajasthan government) में वित्त मंत्री दिया कुमार ने कुछ बड़े ऐलान करते हुए खजाने का पिटारा खोला है. इससे सरकार के राजस्व पर बोझ बढ़ जाएगा. बजट से जुड़े अपडेट नीचे जान लें.

राजस्थान सरकार ने खोला खजाने का पिटारा

राजस्थान सरकार (rajasthan government) ने वित्तीय बजट 2025-26 के बजट में लोगों को लिए खजाने का पिटारा खोल दिया है. बुधवार को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए बड़ी सौगात दी है. उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि बजट में एकल महिलाओं, विधवाओं, बुजुर्गों, लघु-सीमांत किसानों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस बढ़ी हुई पेंशन के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. ऐसे में किसानों और महिलाओं के साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों को राहत देखने मिलेगी.दीया कुमार ने सदन में भजनलाल सरकार को दूसरा पूर्ण बजट पेश किया है. उन्होंने 2025-26 के बजट अनुमानों में 32 हजार नौ करोड़ 41 लाख रुपये राजस्व नुकसान बताया है. इसके साथ ही 84 हजार 643 करोड़ 63 लाख रुपये का राजकोषीय घाटा भी करार दिया है.

दिया कुमारी ने कही बड़ी बातें

अपने बजट भाषण में दिया कुमारी ने कहा कि जीएसडीपी वर्ष 2025-26 में बढ़कर 19 लाक 89 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है. इस बीच मंत्री ने कहा कि 2 लाख और मकानों तक पेयजल उपलब्ध कराये जाएंगे और इस पहल पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. उन्होंे 1.25 लाख घरों में पाइप से गैस पहुंचाने की भी घोषणा की गई है. कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार 60,000 करोड़ रुपये की लागत से नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.