Kisan Credit Card Update: नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से किसानों को बड़ी सौगात दी गई है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये सीधे 5 लाख रुपये तक कर दी है. इस हिसाब से यह 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है. किसानों को पैसों की जरूरत है तो फिर आराम से किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) का फायदा ले सकते हैं.
यह सुविधा वित्तीय साल यानी अप्रैल की पहली तारीख से लागू होगी. किसानों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि 5 लाख रुपये तक के लोन पर कितना ब्याज देना होगा. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) पर कितनी ब्याज दरें तय कर रखी हैं, यह सब हमारे आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं, जहां आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
कितना देना पड़ता लोन पर ब्याज?
सरकार अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) पर 3 लाख रुपये तक का लोन देती थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. इस कार्ड के जरिए आपको आराम से 5 लाख रुपये तक का ब्याजा आराम से मिल जाएगा. संशोधित ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) के तहत 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म कृषि लोन को 7 फीसदी तक की रियायती ब्याज दर पर देने के लिए बैंकों को 1.5 फीसदी तक की ब्याज छूट भी प्रदान की जाती है.
अगर किसान समय पर लोन चुकाते हैं तो 3 फीसदी की अतिरिक्त त्वरित री-पेमेंट फायदा दिया जाता है. इस तरह किसानों को क्रेडिट कार्ड पर 4 फीसदी तक ब्याज दर देता है. बड़ी संख्या में किसान इस योजना का फायदा लेते हैं.
सरकार किस लिए देती है किसान क्रेडिट कार्ड
क्या आपको पता है कि किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) यह एक बैंकिंग प्रोडक्ट माना जाता है. किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशक जैसी कृषि वस्तुएं खरीदने के साथ-साथ फसल उत्पादन और इससे जुड़ी गतिविधियों से संबंधित नकदी जरूरतों को पूरा करने में बड़ी सहायता देता है.
साल 2019 में इस योजना से पशुपालन, डेयरी और मतस्य पालन जैसी सुविधाओं के लिए भी लोन को जोड़ा गया था. 1 अप्रैल से आपको 5 लाख रुपये तक का लोन भारी छूट पर मिलने लगेगा. देशभर में किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) के खातों की संख्या 7.72 करोड़ को पार कर चुकी है.