Kisan Credit Card Update: केंद्र सरकार (central government) ने वित्तीय बजट 2025-26 के पूर्ण बजट में किसानों के लिए कुछ बड़े ऐलान किए गए थे. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख से सीधे 5 लाख रुपये कर दिया था. इस हिसाब से सरकार ने इसमें 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद से किसानों के चेहरे पर काफी उत्सार देखने को मिल रहा है.
सरकार व जल्द ही किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की लिमिट को रिवाइज किया गया है. सस्ती ब्याज पर किसानों को 5 लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) देने वाली है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी. इसका फायदा करोड़ों किसानों को मिलेगा. सरकार किसानों के खर्च के लिए छूट वाला लोन प्रोवाइड कराती है.
किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित जरूरी बातें
क्या आपको पता है कि किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) बहुत अच्छी स्कीम है, जिसका बड़े स्तर पर फायदा मिलता है. यह एक बैंकिंग प्रोडक्ट है, जो किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशक जैसी कृषि वस्तुएं खरीदने के लिए साथ-साथ फसल उत्पादन और इससे जुड़ी गतिविधियां से संबंधित नकदी जरूरतों को पूरा करने में सहायता करता है.
कम ब्याज दरों पर क्रेडिट कार्ड को हर साल नया किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो 31 दिसंबर 2024 तक चालू किसान क्रेडिट कार्ड खातों के तहत रकम 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुकी है. इससे अब तक करीब 5.72 करोड़ किासनों को लाभ पहुंचा है. मार्च 2024 में चालू केसीसी की राशि 4.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई थी.
जानिए कितना लोन और ब्याज दर?
संशोधित ब्याज अनुदान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) के जिरए 3 लाश रुपये तक के शॉर्ट टर्म कृषि लोन को 7 फीसदी प्रति वर्ष की रियायती ब्याज दर पर देने के लिए बैंकों को 1.5 फीसदी की ब्याज पर छूट दी जाती है.
समय पर लोन (loan) चुकाने पर किसानों को 3 फीसदी का अतिरिक्त त्वरित री-पेमेंट प्रोत्साहन देने का काम किया जाता है. इससे किसानों के लिए ब्याज (kisan loan interest) दर को प्रभावी ढंग से गघटाकर 4 फीसदी कर दिया जाता है. सरकार की यह बहुत ही जनकल्याणकारी स्कीम मानी जाती है.