नई दिल्लीः केंद्र और राज्य सरकारें (central and state government) लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं, जिनका मकसद परेशानियों को खत्म करना है. अब पिछड़े समुदाय के उत्थान के लिए एक राज्य सरकार (state government) ने बड़ा ऐलान कर लोगों का दिल जीत लिया है. हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने खजाने का पिटारा खोल दिया है.
बीते दिन राज्य के राज्यपाल दत्तात्रेय ने बीते दिन कहा कि सरकार पिछड़े समुदायों के लिए कल्याण के लिए काम करते हुए राज्य के विकास को नए मुकाम पर ले ज रही है. बजट सत्र में पहले दिन विधानसभा में राज्यपाल (governor) ने कहा कि सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में अपने वादे को पूरा करने के लिए मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है.
सरकार (government) ने एक वर्ग के लिए 3,000 रुपये महीना पेंशन की शुरुआत की है. इससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पेंशन राशि का फायदा पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा. जानिए किन लोगों को 3,000 रुपये पेंशन का लाभ दिया जाएगा, नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं
इन लोगों को मिलेगी मंथली 3,000 रुपये पेंशन
राज्यपाल ने बताया कि सरकार ने हीमोफीलिया और थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों के लिए मासिक पेंशन का प्लान बनाया है. इन लोगों को हर महीना 3,000 रुपये पेंशन की राशि प्रोवाइड कराई जाएगी. राज्यपाल ने कहा कि पेंशन के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है. यह किसी भी अन्य पेंशन के अतिरिक्त प्रदान की जाती है.
इतनी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रहीं
दत्तात्रेय ने बताया कि हरियाणा सरकार किसानों को बड़ी रियायत देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाती है. किसानों को फायदा देनेके पिछले नौ सीजन में ‘ई-खरीद पोर्टल’ के माध्यम से एमएसपी पर फसलों की खरीद के लिए 12 लाख किसानों के बैंक खातों में 1,25,000 करोड़ रुपये डाले गए हैं.