पिताजी अब बिटिया की पढ़ाई और शादी की टेंशन ना लें, सरकार इतने साल में देगी 69 लाख रुपये!

नई दिल्लीः देशभर में अब होली की तैयारियां बड़े उत्साह के साथ चल रही हैं. 13 मार्च को होलिका दहन और ठीक अगले दिन रंग-बिरंगा पर्व मनाया जाएगा. होली के मौके पर अपनी बेटी को अमीर बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ सकते हैं. जानकर हैरानी होगी कि सरकार की तरफ से बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) चला रखी है, जिसका बड़े स्तर पर फायदा देखने को मिल रहा है.

सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) में निवेश एकदम सुरक्षित है और फ्यूचर में लाभ भी तगड़ा मिल सकता है. अगर आप 70 लाख रुपये तक का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो पहले इस योजना में अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इस योजना में निवेस पर सरकार की तरफ से सालाना के हिसाब से ब्याज की राशि प्रोवाइड कराई जाती है. कितना और कैसे फायदा मिलेगा, यह नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े बड़े अपडेट

बेटियों को अमीर बनाने के मकसद से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) में बेटी का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की अधिकतम उम्र 10 साल तक होनी चाहिए. इससे ज्यादा आयु है तो फिर योजना से वंचित रह जाएगी. योजना में मिनिमम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ेगा.

15 साल की उम्र तक निवेश करना पड़ेगा. स्कीम की मैच्योरिटी सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें. सरकार इस योजना के तहत मौजूदा समय में 8.2 फीसदी तक ब्याज दे रही है. यह ब्याज सालाना के हिसाब से मिल रहा है. कितना निवेश करने पर आपका लगभग 70 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. नीचे कैकुलेशन समझ सकते हैं.

कैसे तैयार होगा फंड?

सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) में अकाउंट ओपन कराने के बाद मंथली 12500 रुपये की बचत करनी पड़ेगी. इस हिसाब से आपको हर साल 1.50 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ेगा. वर्तमान ब्याज दर 8.2 फीसदी पर कैलकुलेट करना होगा. 21 साल की उम्र में बेटी को करीब 69,27,578 रुपये का फंड मिल जाएगा.

इससे बिटिया की शादी और पढ़ाई की सब टेंशन ही पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. सबसे खास बात कि योजना में निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट भी मिलेगी. अकाउंट ओपन कराने के लिए भारतीय स्‍टेट बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक जैसे कई बैंकों को अधिकृत किया गया है.