EPFO Update: पीएफ कर्मचारियों की चमकी किस्मत, इस बार मिलेगा तगड़ा ब्याज! जानें अपडेट

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) की तरफ से अब पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए खजाने का पिटारा खुलने जा रहा है. EPFO के केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक होने जा रही है, जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही वित्तीय साल 2024-25 के लिए ब्याज का ऐलान किया जा सकता है, जो किसी तोहफे की तरह होगा.

ब्याज का फायदा करीब 7 करोड़ कर्मचारियों (pf) मिलेगा. इस बार ब्याज बढ़ाकर दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि ब्याज की दरों में कुछ मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, सरकार ने आधिकारिक रूप से अभी ब्याज की राशि पर कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में पीएफ कर्मचारियों (epfo employee) को तोहफा मिलने का दावा किया जा रहा है. ब्याज से जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.

पीएफ कर्मचारियों को मिलेगा कितना ब्याज?

EPFO के केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक 26 फरवरी होने की संभावना जताई जा रही है. इस बैठक में पीएफ कर्मचारियों (pf employee) को मिलने वाले ब्याज की राशि पर मुहर लग सकती है. सरकार ब्याज को दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर सकती है जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी. वित्तीय साल 2024-25 के लिए सरकार 8.35 फीसदी तक ब्याज का ऐलान कर सकती है.

इससे पहले वित्तीय साल 2023-24 में 8.25 फीसदी तक ब्याज देने का ऐलान किया गया था. इस राशि का ऐलान किया गया तो फिर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. हालांकि, सरकार ने ब्याज की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कह गया है.

मिनिमम पेंशन बढ़ाने की भी चल रही मांग

पीएफ कर्मचारियों (pf employee) को एक और बड़ी सौगात मिल सकती है. सरकार ने जब से यूपीएस का आरंभ किया है तभी से पीएफ कर्मचारी वर्ग पेंशन राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मिनिमम पेंशन राशि को बढ़ाकर 7500 रुपये तक किया जा सकता है जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी.

मौजूदा समय में मिनिमम पेंशन राशि 1000 रुपये है. अगर इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया तो फिर पीएफ कर्मचारियों की मौज आनी तय है. जानकारी के लिए बता दें कि सरकार सालाना पीएफ कर्मचारियों को ब्याज की राशि प्रदान करती है.