PM Kisan 19th installment Release: केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त जारी ट्रांसफर कर दी गई है. इस का किस्त का फायदा सभी पात्र किसानों को मिलेगा. सरकार ने 9.8 करोड़ किसानों के खाते में पैसे भेजे हैं. पीएम नरेंद्र ने बिहार के भागलपुर में डिजिटल तरीके से 19वीं किस्त (19th installment) के लिए 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर गुड न्यूज दी है.
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. किस्त जारी होने के बाद किसानों के चेहरे पर काफी उत्साह दिख रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की किस्त आपके खाते में आई या नहीं, इसे आराम से जान सकते हैं.
यहां जारी की गई किस्त की राशि
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) जारी की. पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए हैं. आपने सभी जरूरी काम करवा रखे हैं और पैसा नहीं आया तो आराम से समस्या का समाधान कर सकते हैं.
समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर जाकर संपर्क कर सकते हैं. यहां कॉल करके आपसी समस्या का समाधान हो जाएगा, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
कैसे चेक करें किस्त की राशि?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 19वीं किस्त आराम से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाने की जरूरत होगी. फिर आप आराम से ‘Farmers Corner’ के सेक्शन में से ‘Know Your Status’पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी. फिर आपकी स्क्रीन के सामने आपके खाते से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. इससे किसानों का सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
सालाना मिलती कितनी किस्तें?
केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. किस्त का पैसा प्रत्येक 4 महीने बाद जारी किया जाता है. सरकार कि रिपोर्ट्स के अनुसार योजना से रजिस्टर्ड किसानों की संख्या करीब 13 करोड़ है.