PM KISAN YOJANA: किसानों पर टूटी आफत, इन लोगों को नहीं मिलेगी 2,000 रुपये की किस्त

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) से जुड़े किसानों को आज बंपर सौगात देने जा रहे हैं. मोदी आज 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) जारी करने वाले है. क्या आपको पता है कि इस किस्त से भी काफी किसान ऐसे हैं जो वंचित रह जाएंगे. सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) से जुड़े सभी किसानों को 2,000 रुपये की किस्त का फायदा नहीं देगी.

आग सोच रहे होंगे कौन से किसान राशि से वंचित रह जाएंगे. दरअसल, जिन किसानों ने भू-सत्यापन और ई-केवाईसी (e-kyc) का काम नहीं कराया है, उन्हें किस्त का फायदा नहीं मिल सकेगा. इसके अलावा बैंक अकाउंट से आधार कार्ड अपडेट भी कराना होना चाहिए. आप जल्द ही बिना देर किए यह काम करवा सकते हैं.

किसान कैसे कराएं ई-केवाईसी?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोग जल्द ही ई-केवाईसी करवा लें.

इसके लिए सबसे पहले किसानों को pmkisan.gov.in पर पहुंचना होगा.

फिर यहां होमपेज पर आपको फार्मर कॉर्नर सेक्शन में ईकेवाईसी का ऑप्शन चुनना होगा.

फिर ई-केवाईसी पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी.

फिर सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करने की जरूरत होगी.

पीएम मोदी कहां जारी करेंगे योजना की किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) बिहार के भागलपुर जिले में जारी करेंगे. डिजिटल तरीके से यह किस्त जारी की जाएगी. किसान आसानी से अपना पैसा चेक कर सकेंगे. आपने जरूरी काम नहीं कराए तो किस्त का पैसा नहीं मिल सकेगा. इससे पहले बीते साल 5 अक्तूबर 2025 को योजना की किस्त की जारी की गई थी. सरकार हर साल तीन बार 2,000 रुपये की किस्त जारी करती है.

किसानों के उत्थान को शुरू की गई योजना

नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की शुरुआत की थी. सरकार का मकसद किसानों को खाद-बीज खरीदने की सहूलियत देना है. सरकार चाहती है कि खेती-बाड़ी के लिए किसानों को किसी से उधार लेना नहीं पड़े.