PM Kisan Yojana: 9 दिन बाद भी नहीं मिली 2,000 रुपये की किस्त तो अभी करें यह काम, झटपट होगा समाधान

19th Kist PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के उत्थान और तरक्की के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू कर रखी हैं, जिनका खूब फायदा देखने को मिलता है. केंद्र की मोदी सरकार ने 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi) की 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) जारी की थी. किस्त जारी किए 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे किसान बचे हैं जिनके खाते में 2,000 रुपये नहीं आए हैं.

अगर आपके खाते में भी 2,000 रुपये की किस्त नहीं पहुंची है तो फिर चिंता ना करें. किसान शिकायत दर्ज करके समस्या का समाधान कर सकते हैं. इसलिए आपको आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, जहां समस्या का निस्तारण आराम से हो जाएगा. इसके लिए आपको ध्यान से आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा.

यहां होगा समस्या का समाधान

किसानों को अगर योजना की 19वीं किस्त (19th installment) अभी तक मिली नहीं है तो आधिकारिक ईमेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. अपने क्षेत्र के लोकर कृषि विभाग से भी इस बारे में शिकायत करने काम हो जाएगा. किसान आराम से टोल-फ़्री नंबर 011-23381092 पर कॉल भी कर सकते हैं.

बिहार के भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने योजना के तहत 2,000 रुपये की 19वीं किस्त जारी की थी. इसका फायदा करीब 9.8 करोड़ किसानों को हुआ था. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, योजना से जुड़े किसानों की संख्या लगभग 12 करोड़ है.

जानिए किस वजह से रुक गई किस्त?

देशभर में बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 19वीं किस्त (19th installment) का फायदा नहीं मिला है. ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त नहीं डाली गई है.

इसके साथ ही भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग का काम नहीं करवाया तो भी किस्त का पैसा रोक दिए गया है. किसी वजह से किसानों ने अपने बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन नहीं करवा रखा है उनकी भी किस्त रोक दी गई है. इसलिए आप जल्द यह सभी काम करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.