PM KISAN YOJANA: पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में आज डालेंगे 2,000 रुपये की किस्त, कैसे करें चेक?

नई दिल्लीः किसानों के लिए आज के लिए बहुत ही खास होने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी खुद दोपहर में सवा दो बजे पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 19वीं किस्त (19th installment) किसानों के खाते में डालने जा रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) से जुड़े किसानों को फायदा मिलेगा. सरकार इस बार करीब 9.7 करोड़ किसानों के खाते में इस योजना की किस्त डालेगी, जिसके लिए सरकार ने मोटी रकम की मंजूरी दी है.

किसान आराम से किस्त का पैसा चेक कर सकते हैं. वैसे तो मोबाइल पर मैसेज के जरिए आपको किस्त की राशि आने जानकारी मिल जाएगी. किसी वजह से किस्त का मैसेज नहीं बोलता है तो फिर चेक करने के कई और तरीके भी आजमी सकते हैं.

बिहार के भागलपुर में जारी होगी किस्त की राशि

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर बिहार के भागलपुर जिला में एक कार्यक्रम करेंगे. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी डिजिटल तरीके से किसानों को 2,000 रुपये की किस्त जारी करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा बीजेपी कार्यकर्ताओं में अलग तरह की उर्जा भरने के लिए काफी रहेगा. कुछ महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिससे पहले सभी बीजेपी अपनी सियासी बिसात मजबूती से बिछाना चाहती है.

अब तक मिल चुकी कितनी किस्तें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत अब तक किसानों को 2,000 रुपये की 18 किस्तें (18th installment) मिल चुकी हैं, जिन्हें अगली का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था. सरकार ने 5 अक्तूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में 2,000 रुपये की 18वीं किस्त (18th installment) जारी की थी. पीएम नरेंद्र मोदी खुद कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां किसानों को संबोधित कर सरकार की योजनाओं से अवगत कराया था.

कैसे चेक करेंगे किस्त की राशि?

किस्त की राशि की जानकारी किसानों को मैसेज के जरिए दे दी जाएगी. किसी वजह से 19वीं किस्त का आपके पास मैसेज ना आए तो ऑफिशियल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें. साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, जो तरीका भी बिल्कुल आसान है. इसके अलावा आप बैंक जाकर भी अपने अकाउंट में पैसा चेक कर सकते हैं. जहां स्टेटमेंट से किस्त का पता चल जाएगा.