PM KISAN YOJANA: अगली किस्त से हटा पर्दा! किसानों को कब मिलेंगे 2,000 रुपये? जानिए अपडेट

PMKSNY UPDATE: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) किसी वरदान की तरह साबित हो रही है, जिसकी अब तक 19 किस्तें (19th installment) जारी हो चुकी हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) 24 फरवरी 2025 को जारी कर किसानों का दिल जीत लिया था. इसका फायदा करीब 9.8 करोड़ किसानों को देखने के लिए मिला था.

अब सभी को अगली किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. क्या आपको पता है कि अगली यानी 20वीं किस्त (20th installment) का पैसा खाते में कब ट्रांसफर किया जाएगा? अगर अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी काम करवा लें. आप ने योजना से जुड़े जरूरी काम नहीं करवाएं तो फिर किस्त की राशि से वंचित रह जाएंगे.

कब आएगी अगली किस्त?

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 2,000 रुपये की अगली यानी 20वीं किस्त (20th installment) का फायदा जून में मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. सरकार प्रत्येक चार महीने में किस्त (20th installment) का पैसा जारी करती है. इस हिसाब से माना जा रहा है कि सरकार जून के प्रथम सप्ताह में 2,000 रुपये की 20वीं किस्त (20th installment) जारी कर सकती है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी किसी ने कुछ नहीं कहा है.

जल्द कराएं यह काम

किसान योजना की अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. सबसे पहले किसानों को E-KYC करवानी पड़ेगी. इसके साथ ही आप भू-सत्यापन का काम करवा सकते हैं. बैंक खाते से आधार कार्ड नंबर को लिस्ट करवा सकते हैं जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इन सभी काम को कराने के बाद ही योजना का लाभ मिल सकेगा.

कब जारी हुई थी 19वीं किस्त?

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) जारी कर सबका दिल जीत लिया था. सरकार अब तक किसानों को 2,000 रुपये की 19 किस्तों में 38,000 रुपये ट्रांसफर कर चुकी है. किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के हिसाब से यह योजना शुरू की है. मोदी 2.0 में इस 2.0 में इस योजना को आरंभ किया गया था.