PM Kisan Yojana: 12 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, इस तारीख को आएगी 2,000 रुपये की किस्त

नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की किस्त जारी होने में बस अब 5 दिन का समय बचा है. केंद्र सरकार 5 दिन बाद 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 19वीं किस्त (19th installment) जारी करने वाली है. इस किस्त में भी किसानों को 2,000 रुपये की राशि मिलेगी. किस्त का फायदा उसी किसान को मिलेगा जिसने भू-सत्यापन और ई-केवाईसी (e-kyc) का काम करवाया है.

अगर किसानों ने यह काम नहीं कराया तो किस्त का पैसा नहीं मिल सकेगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किसान आराम से किस्त की राशि चेक कर सकते हैं. किस्त का पैसा नहीं मिलने पर आप शिकायत भी कर सकते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी जारी करेंगे किस्त की राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 2,000 रुपये की 19वीं किस्त 19th installment) बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे. नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अभी से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां वे लोगों के बीच अपना संबोधन भी करेंगे. 18वीं किस्त (18th installment) की राशि 18 फरवरी 2025 को जारी की थी. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरान बीजेपी के लिए किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होगा.

जल्द कराएं यह काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की अगली यानी 19वीं किस्त (19th installment का पैसा लेना चाहते हैं तो पहले ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जैसे काम करवा सकते हैं. यह काम कराने के लिए आपको जनसेवा केंद्र पर जाना होगा, जहां किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा.

यहां चेक करें किस्त का स्टेटस

किसानों के अकाउंट में किस्त का पैसा आया या नहीं, यह आराम से चेक कर सकते हैं, जहां किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा. किसान ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर लॉग इन करके स्टेटस की जानकारी जुटा जा सकते हैं.

सरकार हर साल भेजती कितनी किस्त?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत सरकार सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तें जारी करती है. प्रत्येक किस्त का अंतराल चार महीने होता है. सरकार का मकसद किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है, जिससे बीज और खाद के लिए किसी से उधारी लेनी ना पड़े.