PMKSNY NEWS: करोड़ों किसानों के इंतजार की घड़ी खत्म, 24 घंटे बाद जारी होगी 2,000 की किस्त, जानें अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: लघु-सीमांत किसानों को सरकार की तरफ से सौगात मिलने जा रही है. एक दिन बाद यानी 24 फरवरी को किसानों के खाते में 2,000 रुपये का मैसेज बोल जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) जारी करने वाले हैं. इसका फायदा करीब 9.8 करोड़ किसानों को मिलेगा.

किस्त का पैसा उसी किसान को मिलेगा जिसने जरूरी काम करवा रखे होंगे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत वैसे 12 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं, लेकिन बड़ी संख्या में सभी शर्तों को पूरा नहीं करवा पा पाए हैं. किस्त से जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

इन किसानों को मिलेंगी रुकी हुई सभी किस्तें

क्या आपको पता है कि अगर आपने इस बार ई-केवाईसी (e-kyc) का काम करवा लिया तो पिछली रुकी हुई किस्त भी आराम से मिल जाएंगी. सरकार ई-केवाईसी (e-kyc) कराने पर पिछली पेंडिंग पड़ी किस्तों का पैसा भी साथ में डाल देती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) किसी वरदान की तरह काम कर रही है. कृषकों का आर्थिक स्तर में सुधार के लक्ष्य से इस योजना का आगाज किया है.

फटाफट कराएं जरूरी काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो ई-केवाईसी (e-kyc) और भू-सत्यापन का काम आज भी करवा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से भी लिंक करवा लें. अगर यह काम कराने में लेटलतीफी की तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

18वीं किस्त कब हुई थी जारी

मोदी सरकार ने 18वीं किस्त (18th installment) का पैसा 5 अक्तूबर 2024 को जारी किया था. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए किस्त खाते में डाली थी.

सालाना मिलती हैं कितनी किस्तें?

जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के अंतर्गत 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. सभी किस्तों का अंतराल लगभग चार महीने रहता है.