रेलवे ने कर दी यात्रियों की बल्ले-बल्ले, यात्रा से जुड़ा जारी किया बड़ा अपडेट

Indian Railway Update: भारत में ट्रेन की सवारी को बहुत ही सुविधाजनक माना जाता है, जिससे यात्रा करने बहुत ही आसान रहता है. इंडियन रेलवे (indian railway) यात्रा के दौरान अपने हर यात्री की सुविधा का ख्याल रखते हैं. रेलवे की तरफ कुछ ऐसे नियम बना रखे हैं जो यात्रियों के लिए एकदम खास हैं. इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं.

क्या आपको पता है कि एक ही टिकट से दो दिन बाद आराम से सफर करने का काम कर सकते हैं. लंबी यात्रा कर रेहैं तो इसके लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है. रेलवे का चौंकाने वाला नियम सबको हैरान करने के लिए काफी है. आपका नया नियम किया है जिसे आराम से जान सकते हैं.

रेलवे से जुड़ी जरूरी बातें

इंडियन रेलवे (indian railway) की तरफ से कुछ नए नियम को जानना बहुत जरूरी है. अगर 1000 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए रेल टिकट के बाद 500 किलोमीटर की यात्रा के बाद उस टिकट पर ब्रेक जर्नी की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. 600 किलोमीटर की दूरी के लिए सिंगल जर्नी टिकट लिया है तो वह 500 किलोमीटर के बाद एक बार 2 दिन की ब्रेक जर्नी करने का काम कर सकते हैं. उसी टिकट पर आगे की यात्रा आरंभ कर सकते हैं, जिसे यात्रियों को सुविधा के तौर पर माना जा रहा है.

इतने दिन टिकट कर सकेंगे यात्रा

इंडियन रेलवे (indian railway) की तरफ से आप सिंगल जर्नी टिकट लेकर किसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में 500 किलोमीटर से अधिक यात्रा करने का काम कर रहे हैं. आप बीच के किसी स्टेशन पर 2 दिनों के लिए रुकने का काम कर सकते हैं. 2 दिनों के लिए रुक सकते हैं. 2 दिन ठहरने के बाद आप उसी टिकट पर आगे की यात्रा करने का काम कर सकता है.

भारतीय रेल की तरफ से दी गई जानकारी दी गई कि ब्रेक जर्नी की यह सुविधा शताब्दी और जन शताब्दी एक्सप्रेस में नहीं दी जाती है. सबसे खास बात कि एक बार यात्रा शुरू करने के स्टेशन से 500 किलोमीटर की दूरी के पहले ब्रेक जर्नी का काम नहीं किया जा सकता है. उसका मतलब साफ है कि अगर आपने 800 किलोमीटर की रेल यात्रा के लिए सिंगल जर्नी टिकट लिया तो ऐसे में आप अपनी यात्रा 423 किलोमीटर के बाद रोकना चाहते हैं तो यह संभव नहीं होगा. सुविधा का लाभ कैसे मिलेगा, नीचे जान सकते हैं.

जानिए कैसे मिलेगी सुविधा?

रेलवे की इस सुविधा का लाभ पाने के लिए यात्री शुरू करने का काम कर कर सकते हैं. शुरू होने वाले स्टेशन और यात्रा समाप्त होने वाले स्टेशन के बीच उतरना होगा. आप बीच के किसी भी स्टेशन पर उतरकर टिकट को टिकट कलेक्टर या फिर स्टेशन मास्टर की ओर से स्वीकृति देनी नहीं होगी. इस स्टेशन के जरिए दोबारा से सफर को शुरू करने का काम किया जा सकता है, जहां पर आपकी यात्रा समाप्त होगी, वहां पर यह टिकट जमा करना पड़ेगा. इससे यात्रियों को बड़ी सहूलियतो होगी.