Ration Card: इन लोगों के टूटने जा रहे अरमान, मार्च से नहीं मिलेगा राशन का लाभ! जानें वजह

नई दिल्लीः केंद्र व राज्य सरकारें Ration Card Holders के लिए नई-नई सुविधाएं चलाई जा रही हैं जिसका फायदा लोगों को खूब मिलता है. अगर आप Ration Card Holders हैं तो फिर कुछ जरूरी काम करवा लें. अगर आपने तय तारीख तक ई-केवाईसी (e-kyc) का काम नहीं कराया तो पिर गेंहू, चावल और चीनी का फायदा नहीं मिल सकेगा. इसलिए जरूरी है कि लोग तय तारीख तक ई-केवाईसी करवा लें.

आप झारखंड के निवासी हैं तो जल्द ही यह काम करवा लें. सरकारी डेटा के अनुसार, प्रदेश में लगभग 11,64,649 Ration Card Holders का ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराया है. आपने निर्धारित तारीख तक ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं करवाया तो फिर परेशान होना पड़ेगा. सरकार अपात्रों की पहचान कर पारदर्शिता बनाने के लिए ई-केवाईसी (e-kyc) का काम करवा रही है.

तय तारीख तक कराएं यह जरूरी काम

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार, Ration Card Holders को ई-केवाईसी (E- Kyc) कराना जरूरी है. सरकार ने इसके लिए 28 फरवरी 2025 तारीख भी निर्धारित कर रखी है. राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. कहीं सर्वर धीमा तो कहीं नेटवर्क की समस्या से तेजी से यह काम नहीं हो पा रहा है.

अगर आपका नाम आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक नहीं होने और अंगूठा का काम नहीं करना भी लोगों के बीच बाधा बनता दिख रहा है. Ration Card Holders तय तारीख यानी 28 फरवरी तक हर हाल में यह काम करवा लें, नहीं तो परेशानी ही परेशानी है.

सरकार क्या करवा रही ई-केवाईसी?

Ration Card Holders से ई-केवाईसी (E- KYC) कराने के पीछे सबसे बड़ी वजह पारदर्शिता को जमीन पर उतारना है. सरकार चाहती है कि पात्रों को ही इस योजना का लाभ मिल सके. बहुत लोग ऐसे हैं जो आंखों में धूल झोंककर योजना का फायदा उठा रहे हैं. सरकार ई-केवाईसी (E-KYC) से अपात्रों की पहचान करना चाहती है, जिससे कई लाख लोगों के नाम काटे जाएंगे.

ऑनलाइन कैसे कराएं ई-केवाईसी

सबसे पहले nfsa.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद अपने राज्य का चयन करना पड़ेगा.
इसके बाद राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करना होगा.
फिर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन भी करना पड़ेगा.
इसके बाद ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.