Ration Card Update: राशन कार्डधारक (ration card) के लिए सरकार की ओर से कई सुविधाओं का संचालन किया जाता है, जिसका लोगों को खूब फायदा मिलता है. केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से राशन कार्डधारकों (ration card holder) को फ्री गेहूं और चावल का फायदा मिलता है. अगर आप आगे भी फ्री गेंहू और चावल का फायदा लेना चाते हैं तो राशन कार्ड (ration card) से आधार सीडिंग का काम करवा लें.
राशन कार्ड (ration card) से आधार कराने का अब आखिरी मौका चल रहा है. आप आराम से आधार सीडिंग का काम करवा सकते हैं. सरकार ने यह काम कराने के लिए 31 मार्च आखिरी तारीख निर्धारित कर रखी है. जिन लाभार्थियों का राशन कार्ड (ration card) से आधार लिंक नहीं होगा, उन्हें आगे सुविधा नहीं मिल सकेगी. इसलिए आप बिल्कुल भी देर नहीं करें, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. इससे संबंधित जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
सभी राशनकार्ड धारकों से किया गया अनुरोध
खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से राज्य के सभी राशन कार्डधारियों (ration card holders) से बताया गया कि बिहार में लोग आधार सीडिंग तथा तिथि के अंदर सुनिश्चित करवा लें. इसके लिए प्रत्येक सदस्य देश के किसी भी राज्य के लक्षित जन वितरण प्रणाली डीलर की दुकान पर जाकर निशुल्क आधार सीडिंग कराने का काम कर सकते हैं.
अगर किसी राशन कार्ड में अंकित सदस्य आधार सीडिंग 21 मार्च तक नहीं की गई तो ऐसे सदस्य का नाम राशन कार्ड से 1 अप्रैल से फायदा नहीं मिल सकेगा. इसलिए मार्च का महीना काफी किफायती साबित होने जा रहा है. मार्च महीने में यह काम करवा सकते हैं.
बड़ी संख्या में मिल रहा अनाज
देशभर में सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त में गेहूं और चावल का फायदा दिया जाता है. सरकार का मकसद गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोगों का पेट भरना है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर में लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में राशन वितरित किया जा रहा है.