Ration Card: केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से Ration Card पर कई तरह की स्कीम का फायदा दिया जाता है. मॉडर्न जमाने में गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे हैं तो Ration Card का होना बहुत ही जरूरी है. इसके बिना कई जरूरी काम बीच में लटक जाते हैं. अब Ration Card जरूरी काम 31 मार्च तक करवा सकते हैं.
अगर इस तारीख तक महत्वपूर्ण काम नहीं करवाया तो फिर सुविधाओं से हाथ धोनी पड़ सकता है. सरकार ने कई बार तारीख में इजाफा कर दिया है. दरअसल, सरकार Ration Card से ई-केवाईसी का काम करवा रही है, जिसकी तारीख को बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दिया है. जहानाबाद जिले में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, जिसे आप फटाफट करवा सकते हैं. इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
फटाफट कराएं यह काम
जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमार की मानें तो जिले में 1,88,550 लाभुकों द्वारा ई-केवाईसी की काम नहीं करवाया गया है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए गए कि सभी प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजित करते हुए ई-केवाईसी पूर्ण करान क लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें.
जिलाधिकारी ने जिले के सभी Ration Card धारकों से आधार सीडिंग 31 मार्च तक जरूरी कराने की अपील की है. आप आराम से वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ई-पास मशीन के जरिए फ्री में आधार सीडिंग का काम करवा सकते हैं. ग्राहक अपने मोबाइल के जरिए भी ई-केवाईसी कराने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. Ration Card धारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का प्रोसेस भी बहुत सिंपल है जो मौका ना गंवाएं.
Ration Card धारकों को मिलती सुविधाएं
जानकारी के लिए बता दें कि Ration Card धारकों को फ्री राशन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. केंद्र व राज्य सरकार Ration Card वालों के लिए गेंहू, चावल और चीनी जैसे फायदे दी रही हैं. अगर आपके पास Ration Card बना हुआ है तो फटाफट ई-केवाईसी करवा सकते हैं. Ration Cardवैसे भी एक जरूरी कागज बन गया है.