नई दिल्लीः मार्च की आज पहली तारीख है, जो आम लोगों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वैसे भी प्रत्येक महीने की पहली तारीख बहुत ही कीमती साबित होती है, क्योंकि कई नियमों में बदलाव होता रहता है. आज से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इसमें LPG सिलेंडर की कीमत (lpg cylinder price) से लेकर बैंक FD की ब्याज दरों तक में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. आम लोगों के लिए मार्च का महीना अपने साथ-साथ क्या बदलाव लेकर प्रकट हुआ है और उसका जेब पर क्या असर पड़ेगा, यह सब नीचे जान सकते हैं.
सिलेंडर की कीमत में बदलाव
1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें (lpg cylinder price) तय कर दी हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का प्राइस (gas cylinder price) इस महीने के लिए बढ़ा दिए गए हैं. पहले इनमें राहत देखने को मिली ती. दिल्ली से लेकर बाकी महानगरों में भी कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 6 रुपये का इजाफा किया गया है.
इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करने का काम करती हैं. LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद लोगों के महीने के बजट पर प्रभाव पड़ना तय माना जाता है.
एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में बड़ा बदलाव
क्या आपको पता है कि 1 मार्च 2025 को ATF के दाम में बदलावा देखने को मिल सकता है. इसका प्रभाव एयर ट्रैवलर्स (Air travelers) पर देखने को मिलेगा. ऑयल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बदलाव करने का काम करती है. ATF के दाम घटने पर एयरलाइन कंपनियां अपना किराया कम करने का काम कर सकती हैं.
UPI से इंश्योरेंस का प्रीमियम जमा करना हुआ सिंपल
जानकर खुशी होगी की आज से आप यूपीआई के माध्यम से इंश्योरेंस प्रीमियम आसानी से भर सकते हैं. यूपीआई ट्रांजैक्शन में एक बड़ा परिवर्तन किया गया है. IRDAI के नए नियम के अनुसार, अब UPI से इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना पहले से भी ज्यादा सिंपल हो जाएगा. इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डिवेलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने UPI के जरिए बीमा-ASBA (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट) नाम का नया फीचर लॉन्च किया गया है. इससे ग्राहकों को बड़ी सहूलियत मिल सकेगा. यह नियम 1 मार्च से प्रभावी हो जाएगा.